Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: रांची-झारखंड के चुनावी रण में दिग्गज उतर गये हैं. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, निवर्तमान विधायक सुखराम उरांव, बिरंची नारायण, पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर समेत कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. शुक्रवार को ही राज्य की 43 सीटों पर पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जायेगी. 30 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. राज्य में पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा.
पक्ष और विपक्ष के इन नेताओं ने किया नामांकन
चुनाव में पक्ष एवं विपक्ष के कई कद्दावर चेहरे फिर से चुनावी दंगल में उतरे हैं. भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के विरुद्ध झामुमो के गणेश महली ने भी पर्चा दाखिल किया. झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी ने धनवार सीट से और पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. बरही से अरुण साहू, पांकी से लाल सूरज व विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा. आजसू के डॉ दिनेशचंद्र बोयपाई ने मनोहरपुर विधानसभा से पर्चा दाखिल किया. भाजपा के राज सिन्हा ने धनबाद, तारा देवी ने सिंदरी व सोनाराम बोदरा ने खरसावां सीट से नामांकन किया.
आज इन प्रमुख नेताओं ने दाखिल किया नामांकन
कांग्रेस
राधाकृष्ण किशोर, छतरपुर
लाल सूरज, पांकी
अरुण साहू, बरही
सुधीर कुमार चंद्रवंशी, विश्रामपुर
झामुमो
योगेंद्र प्रसाद, गोमिया
गणेश महली, सरायकेला
निजामुद्दीन अंसारी, धनवार
सुखराम उरांव, चक्रधरपुर
खूंटी-रामसूर्य मुंडा
आज इन प्रमुख नेताओं ने दाखिल किया नामांकन
भाजपा
लोबिन हेंब्रम, बोरियो
राज सिन्हा, धनबाद
तारा देव, सिंदरी
बिरंची नारायण, बोकारो
चंपाई सोरेन, सरायकेला
सोनाराम बोदरा, खरसावां
आजसू
सुदेश महतो, सिल्ली
डॉ दिनेशचंद्र बोयपाई, मनोहरपुर
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें
Also Read: कल्पना सोरेन, मीरा मुंडा सहित ये नेता पत्नियां दिखाएंगी झारखंड में कमाल, संभालेंगी विरासत