14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: पुरुष उम्मीदवार घटे, महिला और थर्ड जेंडर प्रत्याशी बढ़े

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार कम उम्मीदवार मैदान में हैं. पुरुष प्रत्याशी घटे हैं, महिला बढ़ीं हैं.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीख अब करीब आ रही है. यहां 2 चरणों में विधानसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं. इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर कुल 1,211 प्रत्याशी मैदान में हैं. यह संख्या वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव से कम है.

2019 में 1216 उम्मीदवार लड़ रहे थे झारखंड विधानसभा चुनाव

जी हां. चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में 1,216 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें 1,088 पुरुष और 127 महिला उम्मीदवार थीं. 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी. इस बार 1,081 पुरुष और 128 महिला उम्मीदवारों के साथ 2 थर्ड जेंडर प्रत्याशी भी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के अखाड़े में उतर गए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 1211 प्रत्याशी मैदान में

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को प्रत्याशियों के अंतिम आंकड़े जारी किए. इसमें बताया कि राज्य की 81 सीटों पर 1,211 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इसमें 1,081 पुरुष, 128 महिला और 2 किन्नर हैं. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी. इस दिन 43 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता 683 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

20 नवंबर को 38 विधानसभा के वोटर 528 प्रत्याशियों को करेंगे वोट

दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. उस दिन 38 विधानसभा क्षेत्रों के लोग तय करेंगे कि 528 प्रत्याशियों में से कौन-कौन विधायक बनेंगे. चुनाव लड़ रहे इन 528 उम्मीदवारों में 472 पुरुष 55 महिलाएं और 1 किन्नर उम्मीदवार है.

2019 में 1039 उम्मीदवारों की जमानत हो गई थी जब्त

अगर वर्ष 2019 के चुनाव की बात करें, तो चुनाव लड़ने वाले 1,216 प्रत्याशियों में से 1,039 की जमानत जब्त हो गई थी. जमानत गंवाने वाले 934 उम्मीदवार पुरुष और 104 महिला थीं. एकमात्र किन्नर प्रत्याशी भी अपमी जमानत नहीं बचा सका था.

Also Read

राजनीति में रही है सरायकेला व ईचागढ़ राजघराने की हनक, राजा और युवराज बने विधायक

झरिया विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस की होती है टक्कर, जानें क्या है अब तक का इतिहास

गोमिया विधानसभा सीट पर जीते अलग-अलग दलों के नेता, कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर भी लड़े माधव लाल सिंह

झारखंड भाजपा का संकल्प-पत्र : 3100 रुपए में खरीदेंगे किसानों का धान, 24 घंटे में पैसे अकाउंट में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें