16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: बूथ तक जाने में अक्षम लोगों से भरवाएं फॉर्म, के रवि कुमार ने दिया निर्देश

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ना सिर्फ राजनीतिक दल बल्कि निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है. निर्वाचन आयोग अच्छी वोटिंग के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए निर्वाचन आयोग कई बैठकें कर रहा है. इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन में सभी आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों एवं निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराना सुनिश्चित कराया जाए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिले के पदाधिकारियों को दिया निर्देश

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक सेवाओं के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए सूची मंगवा लें. वह गुरुवार को निर्वाचन सदन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.

85 साल से अधिक या दिव्यांग से भरवाएं ये फॉर्म

रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में मतदान केंद्र तक जाने में अक्षम 85 वर्ष से अधिक अथवा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान के लिए फॉर्म 12D उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही पोस्टल बैलेट के फॉर्म का आवंटन संबंधित मतदाताओं तक कराने का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश है. इसका अनुपालन करते हुए ससमय सभी संबंधितों तक इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.

जिला पदाधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने सभी जिलों के पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि आज गुरुवार को ही देर शाम तक पोस्टल बैलेट संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर रिपोर्ट करें. उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अहर्ता रखने वाले कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहने पाएं.

Also Read: Jharkhand Politics: क्या झामुमो में जाएंगे रवींद्र राय? वीडियो जारी कर खुद किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें