Loading election data...

झारखंड विधानसभा में 4684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, जानें किस विभाग के लिए कितनी राशि आवंटित की गयी है

झारखंड विधानसभा में 4684.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश हो गया. इसमें राजस्व खर्च के लिए 3765.39 करोड़ और पूंजीगत खर्च के लिए 919.53 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2021 6:39 AM

रांची : वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मॉनसून सत्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 4684.93 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. इस पर बुधवार को चर्चा होगी. पेश प्रथम अनुपूरक बजट में राजस्व खर्च के लिए 3765.39 करोड़ और पूंजीगत खर्च के लिए 919.53 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

बजट में चार्जड एक्सपेंडेचर के रूप में कुल 2.69 करोड़ रुपये और वोटेड एक्सपेंडचर के रूप में 4682.23 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा 1786.05 करोड़ रुपये का प्रावधान ऊर्जा विभाग के लिए किया गया है. यह राशि बिजली बिल में उपभोक्ताओं को दी जानेवाली सब्सिडी, जेबीवीएनएल पर बिजली कंपनियों का बकाया चुकाने के अलावा बिजली परियोजनाओं के लिए लिये गये कर्ज के भुगतान पर खर्च की जायेगी.

अनुपूरक बजट का ब्योरा (लाख में)

विभाग राशि

कृषि 32475.25

पशुपालन 1223.08

मंत्रिमंडल सचिवालय 134.79

मंत्रिमंडल निर्वाचन 1790.48

सहकारिता 34.69

ऊर्जा 178605.00

वित्त विभाग 25.60

वाणिज्यकर 104.50

खाद्य आपूर्ति 2420.12

वन पर्यावरण 311.68

स्वास्थ्य 27929.66

उच्च शिक्षा 4023.31

गृह 8342.83

विभाग राशि

उद्योग 0.50

श्रम नियोजन 518.65

विधि 2036.65

हाइकोर्ट 263.65

खान भूतत्व 100030.00

अल्प संख्यक कल्याण 60.00

विधानसभा 253.00

कार्मिक 28.79

जेपीएससी 5.65

योजना विकास 103.45

पेयजल 39.46

आपदा प्रबंधन 33732.39

राजस्व भूमि सुधार 357.00

विभाग राशि

ग्रामीण विकास 28434.65

तकनीकी शिक्षा 147.61

पर्यटन 37.36

परिवहन 25.00

नगर विकास 1055.32

जलसंसाधन 17216.00

कल्याण 4604.59

खेलकूद 10.00

मत्स्य 52.40

आरइओ 18.91

पंचायती राज 4609.20

स्कूली शिक्षा 100.00

समाज कल्याण 17331.78

Next Article

Exit mobile version