20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Vidhansabha Chunav: झारखंड चुनाव का जल्द हो सकता है ऐलान, सियासतदानों में खलबली

झारखंड में चुनाव आयोग कभी भी विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है. इस कारण से सरकार भी आचार संहिता से पहले अपने पिटारे से कई घोषणाएं कर सकती है.

Jharkhand Vidhansabha Chunav : दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद अब झारखंड में कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड में चुनाव कराने के संकेत दिये हैं. सूत्रों के मुताबिक आयोग कभी भी दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा कर सकता है. आयोग ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से प्रेस कांफ्रेंस के लिए झारखंड से संबंधित आंकड़े प्राप्त कर लिये हैं. रविवार को भी छुट्टी के बावजूद चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा आंकड़े प्रेषित किये गये. 

दो से तीन चरण में हो सकता है चुनाव

सूत्र बताते हैं कि झारखंड में दो से तीन चरण में चुनाव कराया जा सकता है. आयोग चुनाव की तिथियों का निर्धारण त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कर रहा है. 31 अक्तूबर को दीपावली दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन नवंबर को भाई दूज और सात व आठ नवंबर को छठ महापर्व है, जबकि 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस और गुरुनानक जयंती दोनों हैं. आयोग उक्त सभी तिथियों के मद्देनजर चुनाव की तिथियां निर्धारित कर रहा है.

राज्य सरकार भी रेस

चुनाव आयोग द्वारा झारखंड में चुनाव की घोषणा कभी भी करने के संकेत राज्य सरकार को भी है. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जायेगी. उसके बाद राज्य सरकार कोई भी नयी योजना शुरू नहीं कर सकेगी. ऐसे में राज्य सरकार भी रेस हो गयी है. आमतौर पर शाम में होने वाली राज्य सरकार के कैबिनेट की बैठक सोमवार को दिन के 12 बजे से ही बुलायी गयी है. जिसमें योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत करने से लेकर महत्वपूर्ण नीतियों पर भी फैसला लिया जा सकता है. कैबिनेट के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुबंध पर रखे गये 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

Also Read: मंईयां सम्मान योजना का बढ़ने वाला है पैसा, हेमंत सरकार उठाने जा रही है ये कदम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें