18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायकों ने लगाया नारा- लोहरदगा दंगे की जांच कराओ, सीएम बोले मछली बाजार मत बनाइये

हेमंत सोरेन ने कहा, विधानसभा को मछली बाजार मत बनाइये.

रांची : विधानसभा में लोहरदगा में हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दोषियों को सजा देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते रहे. सदन के बाहर भी तख्ती लेकर विरोध किया. विधानसभा में जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लोहरदगा दंगे की जांच कराओ, न्‍यायिक जांच कराओ के नारे लगाये. इन नारों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, विधानसभा को मछली बाजार मत बनाइये.

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा, लोहरदगा मामले पर आज सदन में कार्यस्थगन लाया गया है. राज्य के अंदर आपराधिक मामले बढ़ गए है. प्रदेश के अंदर लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. लोहदगा के अंदर दंगे कराये गये. सीएए के समर्थन में निकाले गये जुलूस की इजाजत ली गयी, पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. इसके बाद भी पथराव हुआ, दंगा हुआ. हम कार्यस्थगन लेकर आये हैं.

हम लोहरदगा दंगे के हाईकोर्ट के जज के नेतृत्व में जांच कराने की मांग करते हैं. दंगे में प्रभावित परिवार को मुआवजा दें. साक्ष्य में यह बात सामने आयी है कि यह सत्ता प्रायोजित है. उनके उपर कार्रवाई की जाए. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन इस तरफ ध्यान दे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें