Loading election data...

Vidhansabha Sthapna Diwas Live: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर तीन दिनों तक चलेगा समारोह

Jharkhand Vidhansabha Sthapna Diwas Live: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल रमेश बैस ने स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह सम्मानित किए गए. विधानसभा स्थापना समारोह तीन दिनों तक चलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2022 1:56 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Vidhansabha Sthapna Diwas Live: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है. राज्यपाल रमेश बैस ने स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह सम्मानित किए गए. विधानसभा स्थापना समारोह तीन दिनों तक चलेगा.

लाइव अपडेट

राज्यपाल रमेश बैस का संबोधन

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने विधानसभा स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 28वें राज्य के रूप में झारखंड का निर्माण हुआ. इसके लिए उन्होंने पूर्व प्र‍धानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को याद कर नमन किया. जनप्रतिनिधियों को सदन में जनता की आवाज बननी चाहिए. जनहित के विषयों को गरिमा के साथ सदन में उठाएं, ताकि आपके क्षेत्र की जनता को आप पर गर्व हो और कहे कि हमारा विधायक सर्वश्रेष्ठ है. उत्कृष्ट विधायक विनोद सिंह को सम्मानित होने पर उन्होंने बधाई दी. उन्होंने कहा कि विधायक विनोद सिंह की जब कार चोरी हो गयी थी, तब वहां की जनता ने उन्हें चंदा कर कार खरीदकर दी थी. ये जनता का उनके प्रति स्नेह है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ग्रामीण आज भी कई चुनौतियों से गुजर रहे हैं. कार्यपालिका के साथ-साथ विधायिका को भी इनकी तस्वीर बदलने की कोशिश करनी चाहिए. उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह, शहीदों को परिजन, टॉपर विद्यार्थियों और सम्मानित खिलाड़ियों को बधाई दी. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्पीकर को भी बधाई दी.

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह को सीएम हेमंत सोरेन संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर बधाई दी. आज खुशी का दिन है. उत्साह का दिन है. एकीकृत बिहार में काफी दूरी होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी होती थी. आदिवासी-दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों का शोषण लंबे अरसे तक चला. ये वीर शहीदों की धरती है. इन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया. लंबे संघर्ष के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मिला. विधानसभा बनी. विधायिका व कार्यपालिका ने मिलकर राज्य को दिशा देने का काम किया. झारखंड की सर्वोच्च पंचायत है विधानसभा.

मंत्री आलमगीर आलम का संबोधन

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम विधानसभा स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने बधाई दी. उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह को याद किया. उन्होंने अपील की कि सदन में पक्ष-विपक्ष को गंभीर होना चाहिए, ताकि सदन का समय व्यर्थ न जाए. उसका सदुपयोग हो. उन्होंने लोकतंत्र की खूबसूरती पर जोर दिया.

उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह का संबोधन

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने बगोदर की जनता का धन्यवाद किया. इस मौके पर उन्होंने धरती आबा बिरसा मुंडा को नमन किया. उन्होंने कहा कि सदन में उठाये गए सवालों के आश्वासन पर सरकार गंभीर हो. विधायी प्रक्रिया और पारदर्शी हों. धनबाद के बाघमारा में कोयला चोरी में चार लोगों की मौत की जांच की मांग की. अपने पिता स्वर्गीय महेंद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि किताबों से उनका नाता था. वे विधानसभा से सम्मान के रूप में मिली राशि को पुस्तक खरीदने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र बगोदर के कॉलेजों को देंगे.

संसदीय दायित्व के तीन वर्ष का लोकार्पण

स्पीकर रबींद्र नाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व के तीन वर्ष’ का लोकार्पण किया जा रहा है. इस मौके पर उड़ान पुस्तिका का विमोचन किया जा रहा है. राज्यपाल का अभिभाषण पुस्तक का विमोचन किया गया. वित्त मंत्री का बजट भाषण पुस्तक का विमोचन किया गया.

झारखंड के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मान

विधानसभा स्थापना दिवस पर झारखंड के मैट्रिक व इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. तान्या शाह, निशु कुमारी समेत कई टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

झारखंड की खिलाड़ियों को सम्मान

झारखंड की लॉन बॉल खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे एवं फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव को सम्मानित किया गया. फुटबॉल खिलाड़ी अनीता कुमारी को सम्मानित किया गया. सुधा अंकिता तिर्की को भी सम्मानित किया गया.

शहीदों के परिजनों को सम्मान

देश की रक्षा और नक्सल अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है. शहीद कुलदीप उरांव, शहीद आरक्षी ठाकुर हेम्ब्रम, शहीद आरक्षी शंकर नायक, शहीद संदीप सिंह समेत अन्य शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया. मेजर कुमार अंकुर (बिहार रेजिमेंट) को सम्मानित किया गया. फिलिक्स पैट्रिक पिंटू (वायु सेना) के माता-पिता को सम्मानित किया गया. मेजर कर्नल आदित्य सिंह को सम्मानित किया गया.

उत्कृष्ट वि‍धायक विनोद कुमार सिंह सम्मानित

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में उत्कृष्ट वि‍धायक विनोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. ये बगोदर विधानसभा से थर्ड टर्म विधायक हैं.

आंदोलन की उपज है झारखंड

झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन की उपज है.

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह का राज्यपाल रमेश बैस ने उद्घाटन किया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो समारोह को संबोधित कर रहे हैं.

 राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे विधानसभा

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह को लेकर राज्यपाल रमेश बैस व सीएम हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंच चुके हैं.

23 नवंबर को डॉ कुमार विश्वास का होगा काव्य पाठ

झारख‍ंड विधानसभा में 23 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम व डॉ कुमार विश्वास का काव्य पाठ होगा. 23 की शाम मुकुंद नायक व मधु मंसूरी की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. इसी दिन विधानसभा द्वारा केंद्र व राज्य संबंध पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च, पीआरएस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में देशभर के विधिक व संसदीय विशेषज्ञ पहुंचेंगे. 10 अलग-अलग विषयों पर देशभर के विशेषज्ञ चर्चा करेंगे. 24 नवंबर को छात्र संसद आयोजित की जायेगी.

सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित होंगे विनोद सिंह

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में आज मंगलवार को माले विधायक विनोद सिंह को सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित किया जायेगा. इस क्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में स्पीकर रबींद्र नाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व के तीन वर्ष’ का लोकार्पण किया जायेगा. विधानसभा स्थापना समारोह तीन दिनों तक चलेगा.

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस Live: राज्यपाल करेंगे समारोह का उद्घाटन

झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस समारोह को लेकर विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. राज्यपाल रमेश बैस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे.

Next Article

Exit mobile version