Loading election data...

झारखंड विद्याधन प्रोग्राम दे रहा 10 से 60 हजार तक का स्कॉलरशिप, 30 अक्टूबर तक आवेदन का मौका

झारखंड राज्य के वैसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 2022 की 10वीं की परीक्षा में 75 फीसदी या 7.5 सीजीपीए अंक पाए हैं और उनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये वार्षिक से कम है तो वे इस बेहतरीन स्कॉलरशिप के हकदार हो सकते हैं. इच्छुक और योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

By Rahul Kumar | October 19, 2022 6:36 PM

Jharkhand News: झारखंड राज्य के वैसे स्टूडेंट्स जिन्होंने 2022 की 10वीं की परीक्षा में 75% या 7.5 सीजीपीए अंक पाए हैं और उनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये वार्षिक से कम है तो वे इस बेहतरीन स्कॉलरशिप के हकदार हो सकते हैं. इस स्कॉलरशिप में चयनीत स्टूडेंट्स को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए प्रति वर्ष 10 हजार रुपये दिए जायेंगे. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

60 हजार प्रतिवर्ष तक मिल सकता है स्कॉलरशिप

यह स्कॉलरशिप सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन की ओर से दी जाएगी. इस फाउंडेशन की शुरुआत कुमारी शिबूलाल (संरक्षक) और इंफोसिस के को-फाउंडर एसडी शिबूलाल हैं. इन्हीं की ओर से छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड के CBSE स्कूल एकेडमिक क्वालिटी सुधारने में करेंगे आपसी सहयोग, शुरू हो रहा हब ऑफ लर्निंग सिस्टम

आवेदन की योग्यता व राशि

छात्रवृत्ति पाने को इच्छुक उम्मीदवारों के लिए योग्यता निर्धारित किया गया है. इसके लिए वैसे स्टूडेंट्स आवेदन करेंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है. छात्र या छात्रा ने झारखंड राज्य से अपनी मैट्रिक परीक्षा वर्ष 2022 में 75% या 7.5 सीजीपीए (विकलांग छात्रों के लिए 60 प्रतिशत या 6 सीजीपीए) के साथ उत्तीर्ण की हो. चयनित स्टूडेंट्स को इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष दी जाएगी. यदि वे अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखते हैं, तो उन्हें डिग्री कोर्स करने के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक स्टूडेंट्स 30 अक्टूबर 2022 तक www.vidyadhan.org या SDF विद्या ऐप (Google Play स्टोर में SDF विद्या ऐप उपलब्ध है) में लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त विद्याधन को vidyadhan.jharkhand@sdfoundationindia.com पर मेल कर सकते हैं. विस्तृत जानकाारी 9801704605/7903904428 पर संपर्क कर ली जा सकती है. इस स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए किसी तरह की राशि नहीं ली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version