VIDEO: CA बनना चाहती थीं विनीता सोरेन, बन गईं पहली आदिवासी पर्वतारोही, इनसे जानिए कैसे चुनें अपना एवरेस्ट
झारखंड की विनीता सोरेन माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली आदिवासी महिला हैं. उन्होंने देश-दुनिया में झारखंड का मान बढ़ाया है. इसके लिए प्रभात खबर ने उन्हें झारखंड गौरव सम्मान से नवाजा. इस अवसर पर विनीता सोरेन ने अपनी संघर्ष भरी यात्रा का जिक्र किया.
सरायकेला की विनीता सोरेन माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली आदिवासी महिला हैं. विनीता ने दो सहकर्मियों के साथ इको एवरेस्ट स्प्रिंग अभियान के तहत 2012 में एवरेस्ट की चढ़ाई की थी. थार रेगिस्तान अभियान के तहत विनीता गुजरात के भुज से पंजाब के वाघा बॉर्डर तक करीब दो हजार किलोमीटर की यात्रा भी पूरी कर चुकी हैं. 26 मई 2012 को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर विनीता ने एवरेस्ट के शिखर पर भारतीय पताका फहराया.