Jharkhand Violence: रांची हिंसा मामले नें बड़ा खुलासा, उपद्रव के दौरान सक्रिय थे बाहर के कई मोबाइल
रांची के मेन रोड में हुई हिंसा को लेकर एसआइटी जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में जुटी टीम को बाहर के लिंक की जानकारी मिली है. छानबीन में कुछ ऐसे नंबर मिले हैं जो बाहर के हैं
रांची : रांची में गत 10 जून को हुए उपद्रव की घटना की जांच के दौरान एसआइटी को बाहर के लिंक की जानकारी मिली है. एसआइटी ने घटना में बाहरी लोगों की संलिप्तता पर तकनीकी शाखा के सहयोग से घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र का कॉल डंप हासिल किया था, ताकि पता लगाया जा सके कि घटना के दौरान वहां झारखंड के बाहर के कौन-कौन लोग मौजूद थे.
कॉल डंप में हासिल मोबाइल नंबर के विश्लेषण में एसआइटी को कुछ ऐसे नंबर भी मिले हैं, जो बाहर के हैं. घटना के बाद सभी बाहर चले गये. इस वजह से एसआइटी को उनकी गतिविधियों पर संदेह है. एसआइटी की ओर से अब यह सत्यापन किया जायेगा कि ये मोबाइल धारक किस उद्देश्य से वहां आये थे.
इससे पूर्व एसआइटी ने तकनीकी शाखा के सहयोग से घटना के दौरान मौजूद कई ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर भी हासिल किये थे, जो रांची जिला के बाहर के थे. लेकिन, उनका मोबाइल नंबर घटनास्थल पर सक्रिय था. इस बिंदु पर एसआइटी साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर रही है.
नदीम के बारे में सरकार को रिम्स ने दी जानकारी
उपद्रव की घटना में घायल रिम्स में भर्ती नदीम अंसारी को एम्स रेफर करने की जानकारी प्रबंधन ने सरकार को दी है. नदीम अंसारी की स्थिति गंभीर है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. मेडिकल बोर्ड ने उसे एम्स रेफर करने का निर्णय लिया है. क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भट्टाचार्या ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है.