VIDEO: पीएम मोदी के रांची आगमन को लेकर सुरक्षा कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे चल रही जांच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से निकलकर बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद वह राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट में सभी अधिकारियों के साथ SPG की बैठक हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. चप्पे चप्पे पर जांच की जा रही है. साथ ही पूरे रूट की SPG ने भी जांच की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से निकलकर बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद वह राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट में सभी अधिकारियों के साथ SPG की बैठक हुई. बैठक के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर पूरे कार्यक्रम की तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि SPG के SOP के तहत पूरी तैयारी की गई है. रांची आगमन के बाद वह बिरसा चौक पर माल्यार्पण करेंगे उसके बाद राजभवन और फिर बिरसा संग्रहालय जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची, उलिहातू व खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रमों के संचालन, प्रोटोकॉल व सुरक्षा को निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुनिश्चित कराने के लिए छह आइएएस व पांच आइपीएस अफसरों को नामित किया गया है.
Also Read: झारखंड : पीएम के दौरे को लेकर राजधानी के रूट में बदलाव, आपातकालीन सेवाओं को ही मिलेगी प्राथमिकता