23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, सीईओ के रवि कुमार ने बतायी वोटरों और बूथों की संख्या

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार को मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. कोई त्रुटि हो तो तुरंत सुधार करवा लें. राज्य में वोटरों की संख्या 2,57,78,149 हो गयी है.

रांची: झारखंड के (सीईओ) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने निर्वाचन सदन में मंगलवार को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को सभी जिलों, ब्लॉक एवं मतदान केंद्रों पर अंतिम प्रकाशन किया गया है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी के रूप में सभी राजनीतिक पार्टियों को उपलब्ध कराया गया है. राज्य में वोटरों की संख्या 2,57,78,149 हो गयी है. मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 29,562 हो गयी.

25 जुलाई को प्रारूप का हुआ था प्रकाशन

झारखंड के सीईओ के रवि कुमार ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतिम प्रकाशन को लेकर बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चल रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का 25 जुलाई को प्रारूप प्रकाशित किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता इस नवप्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें, किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर अविलंब सुधार करवा लें.

झारखंड में वोटरों की संख्या हुई 2,57,78,149

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद राज्य में कुल 2,57,78,149 मतदाता हैं. इसमें 1,30,65,449 पुरुष मतदाता, 1,27,12,266 महिला मतदाता एवं 434 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

झारखंड में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर हुई 29,562

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदान केंद्रों के विलोपन एवं गठन के बाद पूर्व में अनुमोदित 29,521 मतदान केंद्रों के स्थान पर अब 29,562 मतदान केंद्रों की संख्या हो गयी है यानी कुल 41 मतदान सृजित किए गए हैं.

मौके पर ये थे उपस्थित

प्रेस वार्ता के अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा और उपनिर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन 28 अगस्त को नयी दिल्ली से लौटेंगे रांची, सभी पदों से देंगे इस्तीफा

Also Read: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सौगात, 732906 महिलाओं को भेजे गए 1000-1000 रुपए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें