झारखंड के मतदाता जागरूकता के लिए रील या पोस्टर बनाये, पायें 10 लाख रुपये तक के इनाम
रवि कुमार ने कहा कि कलाकार लोकतंत्र के महापर्व के प्रचार-प्रसार में भागीदार बन कर अपनी कला का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने के साथ पुरस्कार भी जीत सकते हैं.
रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने झारखंड वोटर अवेयरनेस कांटेस्ट को लेकर कलाकारों के साथ कार्यशाला आयोजित की. बताया गया कि मतदाता जागरूकता पर शॉर्ट फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो, रील मेकिंग व पोस्टर मेकिंग के चार वर्ग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर 10 लाख रुपये तक का पुरस्कार जीता जा सकता है. प्रतियोगिता में प्रविष्टि की आखिरी तिथि 31 मार्च 2024 रखी गयी है. श्री रवि कुमार ने कहा कि कलाकार लोकतंत्र के महापर्व के प्रचार-प्रसार में भागीदार बन कर अपनी कला का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने के साथ पुरस्कार भी जीत सकते हैं.
उन्होंने बताया कि नेशनल वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट की तर्ज पर झारखंड में वोटर अवेयरनेस कॉन्टैक्ट आयोजित किया जा रहा है. सभी आयु वर्ग के लोग इसमें हिस्सा ले सकते हैं. प्रविष्टियां प्राप्त होने के बाद मुख्यालय स्तर पर गठित निर्णायक मंडली बेहतर रचनाओं को पुरस्कृत करने के लिए चयनित करेगी. प्रतिभागी के सोशल मीडिया इंगेजमेंट भी पुरस्कार का आधार होंगे. प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है.
Also Read: झारखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़कर हुई 2.54 करोड़, मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक होगा और इजाफा
कार्यशाला में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, विशाल कुमार, विवेक कुमार, सौरभ झा समेत चित्रकार, संगीतकार, गीतकार, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, फिल्म निर्देशक, अभिनेता-अभिनेत्री आदि मौजूद थे.