Loading election data...

पांच दिन में सात डिग्री सेसि गिरा रांची का पारा, कल से झारखंड के इन इलाकों में बारिश के आसार

पलामू का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया. राजधानी और आसपास के कुछ जिलों में दोपहर में धूप से लोगों को राहत मिल रही है. यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2024 4:18 AM

रांची : झारखंड में ठंड का कहर जारी है. सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पलामू प्रमंडल और आसपास के जिलों में ठंड ज्यादा पड़ रही है. केवल राजधानी में पिछले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेसि तक गिर गया है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 17 और 18 जनवरी को झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है. अधिकतम तापमान में कमी होने से ठंड का एहसास ज्यादा होगा. चतरा का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया है.

पलामू का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया. राजधानी और आसपास के कुछ जिलों में दोपहर में धूप से लोगों को राहत मिल रही है. यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. कांके का न्यूनतम तापमान सोमवार को तीन डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. बीएयू स्थित मौसम केंद्र की मशीन ने इसे रिकॉर्ड किया. कांके में सुबह में कई इलाकों में पुआल में ओस की बूंदें जमी हुई थीं. पुआल सफेद बर्फ की चादर की तरह दिख रही थी.

Also Read: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे के बाद बारिश के हैं आसार, मकर संक्रांति पर कैसा रहेगा मौसम?
कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने बादल और बारिश के कारण होनेवाले कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर हिस्सों (पलामू प्रमंडल और संताल) के कुछ भागों में घना कोहरा होने की बात कही है. इसे लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. यह स्थिति 19 जनवरी तक रह सकती है. 20 जनवरी से मौसम साफ होने का अनुमान है. 19 जनवरी के बाद राजधानी सहित अन्य हिस्सों का न्यूनतम तापमान फिर गिर सकता है.

न्यूनतम तापमान

जिला पारा

बोकारो 7.3

चतरा 1.2

देवघर 7.4

धनबाद 4.7

गढ़वा 6.9

गिरिडीह 6.9

गोड्डा 8.9

गुमला 3.3

जामताड़ा 6.3

खूंटी 4.1

लातेहार 4.2

लोहरदगा 4.4

पाकुड़ 10.1

पलामू 3.8

साहिबगंज 7.9

सिमडेगा 4.9

प सिंहभूम 6.8

Next Article

Exit mobile version