Jharkhand Weather : बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, रांची सहित इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

रांची में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. लगभग हर दिन बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी सुबह से ही बादल छाये रहे. शाम में कुछ देर के लिए अंधेरा छाने के साथ-साथ जोरदार बारिश हुई.

By Kunal Kishore | July 27, 2024 7:10 AM
an image

Jharkhand Weather : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड के दक्षिणी इलाकों में होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम केंद्र ने अनुमान किया है कि 29-30 जुलाई को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसका सबसे अधिक असर गुमला, रांची, बोकारो, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम तथा पश्चिमी सिंहभूम में हो सकता है. इससे कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात का अनुमान है.

मॉनसून की गतिविधि फिलहाल सामान्य

झारखंड में अभी मॉनसून की गतिविधि सामान्य है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश हरिहरगंज में हुई. वहां करीब 95 मिमी बारिश हुई. इसके अतिरिक्त गोला में 61 और मैथन में 60 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में भी देर शाम अच्छी बारिश हुई. शाम पांच बजे के बाद राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में जलजमाव की स्थिति रही.

Also Read : सुखाड़ के बीच जिले में फूल और सब्जियों की खेती ने बचायी किसानों की जान

जमशेदपुर में आज व कल हो सकती है बारिश

शुक्रवार को शहर में 12.6 एमएम बारिश दर्ज की गयी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 27 व 28 जुलाई को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की पूर्वानुमान है शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हेमंत सोरेन के मास्टर स्ट्रोक से मच जाएगा तहलका, देखें वीडियो

Exit mobile version