Jharkhand Weather: सिमडेगा के बानो में 110 मिलीमीटर बरसा मानसून, 2 दिन और होगी अच्छी बारिश

Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून की बारिश जारी है. पिछले 24 घंटे के दौरान सिमडेगा के बानो में सबसे 110 मिलीमीटर बरसा मानसून, 2 दिन और होगी अच्छी बारिश.

By Mithilesh Jha | July 3, 2024 7:27 AM

Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची में 24 घंटे में 53 मिलीमीटर वर्षा हुई है. राज्य में मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने कहा है कि 5 जुलाई तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम दर्जे से भारी बारिश हो सकती है.

सिमडेगा के बानो में हुई सबसे ज्यादा 110 मिलीमीटर वर्षा

भारत मौसम विज्ञन विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि बिहार के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर बिहार से सटे झारखंड के जिलों में दिख रहा है. इस वजह से पिछले 24 घंटे में राजधानी सहित अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. सिमडेगा के बानो में सबसे अधिक 110 मिमी बारिश हुई है. राजधानी में 53 मिमी के आसपास वर्षा हुई है.

संताल परगना और उससे सटे इलाकों में होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र के मुताबिक, 3 और 4 जुलाई को संताल परगना के साथ-साथ उससे सटे इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. राजधानी रांची समेत राज्य के मध्य हिस्सों (राजधानी सहित) में भी कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है. इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

बिहार में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, पंजाब से मिजोरम जा रहा टर्फ

मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया है कि बानो के अतिरिक्त सिमेडगा में 83 मिलीमीटर, बरकाटांड़ में 80 मिलीमीटर और महुआडांड़ में 62 मिलीमीटर वर्षा हुई है. उन्होंने कहा कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बिहार की ओर बना हुआ है. एक टर्फ उत्तरी पंजाब से मिजोरम जा रहा है, जो बिहार और असम के आसपास है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ के असर से झारखंड में वर्षा

साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ दोनों का असर झारखंड में दिख रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इसका असर 5 जुलाई तक रहेगा. 6 जुलाई से बारिश में कमी आ सकती है.

झारखंड में सभी जिलों का तापमान सामान्य से नीचे

बारिश के कारण राज्य के करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे हो गया है. राजधानी का तापमान लगातार दूसरे दिन 30 डिग्री सेसि से नीचे रहा. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री व जमशेदपुर का तापमान 29 डिग्री सेसि के आसपास रहा. छह जुलाई तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि से नीचे रहने का अनुमान है.

आईएमडी ने बोला- जुलाई में अच्छी बारिश होने का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 3 माह का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, जुलाई में अच्छी बारिश हो सकती है. जून में पूरे झारखंड में सामान्य से कम बारिश हुई है. करीब 53 फीसदी कम वर्षा हुई है. झारखंड में अब तक 206 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी. इसकी तुलना में सिर्फ 93 मिमी बारिश हुई है. कई जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है.

Also Read

Jharkhand Weather: झारखंड में 8 जुलाई तक बारिश के आसार, भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: रांची समेत इन इलाकों में आज बारिश के आसार, 4 जुलाई से कम होगा मॉनसून का असर

Next Article

Exit mobile version