profilePicture

झारखंड में 15 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें वेदर रिपोर्ट

झारखंड में आने वाले 15 दिन का मौसम कैसा रहेगा? इस दौरान बारिश होगी या तापमान बढ़ेगा? अब तक 35 फीसदी कम बारिश हुई है. आने वाला सप्ताह या उसके बाद का सप्ताह कैसा रहेगा. पूरी रिपोर्ट जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

By Mithilesh Jha | August 24, 2023 6:01 PM
an image

झारखंड में अगले 15 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम. कहां होगी बारिश. तापमान में वृद्धि होगी या घटेगा पारा. मौसम विभाग ने अगले 15 दिनों का वेदर फोरकास्ट किया है, जिसमें बताया है कि पहले सप्ताह में प्रदेश के सभी हिस्से में हल्की-फुल्की बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है.

सितंबर में कितनी होगी बारिश?

अभिषेक आनंद ने यह भी बताया है कि दूसरे सप्ताह में यानी एक सितंबर से सात सितंबर के बीच सामान्य वर्षापात का अनुमान है. उन्होंने बताया कि पहले सप्ताह (25 से 31 अगस्त) में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. इस दौरान झारखंड का अधिकतम तापमान 27 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.

सितंबर के पहले सप्ताह में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

वहीं, दूसरे सप्ताह में झारखंड के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दूसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान 29 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो पहले सप्ताह में यह सामान्य से सामान्य से कम रहेगा. न्यूनतम तापमान 22 से 27 डिग्री तक रहने का अनुमान है. दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक हो जाएगा, ऐसा अनुमान है. इस दौरान यह 24 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है.

Also Read: बंगाल में साइक्लोन के असर से झारखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अपने जिले का हाल

मानसून ट्रफ का मार्ग

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा. उन्होंने बताया कि एक मानसून ट्रफ इस वक्त फिरोजपुर, करनाल, मेरठ, आजमगढ़, पटना, देवघर, डायमंड हार्बर से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. वहीं एक ट्रफ जो पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश से दक्षिणी असम की ओर बढ़ रहा था, अब पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश से पूर्वी असम, बिहार, पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है.

पूरे झारखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की हुई वर्षा

झारखंड की राजधानी रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख ने कहा है कि 18 से 24 अगस्त के बीच हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा पूरे प्रदेश में हुई. एक सप्ताह के दौरान झारखंड में कुल 60.8 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से आठ फीसदी कम है. मौसम विज्ञान में इसे सामान्य वर्षापात ही कहा जायेगा. उन्होंने बताया कि 18 से 24 अगस्त के बीच एक जिले में सामान्य से बहुत ज्यादा वर्षा हुई. चार जिलों में सामान्य से अधिक और 11 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है. छह जिलों में सामान्य से कम, दो जिलों में सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई.

Also Read: झारखंड के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, सिमडेगा के बांसजोर में 142 मिमी वर्षा, जानें अपने जिले का हाल

झारखंड में एक सप्ताह में 60.8 मिमी वर्षा

मौसम विभाग ने बताया कि एक सप्ताह के दौरान कुल 60.8 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि इस दौरान 66.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी. आंकड़ों में यह आठ फीसदी कम है, लेकिन इस सप्ताह सामान्य वर्षा हुई. अगर मानसून सीजन की बात करें, तो अब तक 35 फीसदी कम वर्षा हुई है. झारखंड में एक जून 2023 से 24 अगस्त 2023 तक 484.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि इस दौरान 744.5 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी.

किसी जिले में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा नहीं

मानसून के इस सीजन में अब तक किसी भी जिले में सामान्य से बहुत अधिक बारिश नहीं हुई. किसी भी जिले में सामान्य से अधिक वर्षा नहीं हुई. चार जिलों में सामान्य वर्षापात हुआ, जबकि 19 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. एक जिला ऐसा भी है, जहां सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई है. अगर पिछले सप्ताह के तापमान की बात करें, तो अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहा.

Also Read: झारखंड की ओर बढ़ रहा ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोन, इन जिलों में दो दिन होगी मूसलाधार बारिश

अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से ज्यादा

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड से 36 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहा. झारखंड में पिछले एक सप्ताह के दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड से 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version