Jharkhand Weather Alert : रांची स्थित मौसम केंद्र ने 11 से 14 सितंबर तक झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर राजधानी रांची में भी दिखा. राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 50 मिमी के आसपास बारिश हुई. सोमवार की शाम 5.30 बजे से लेकर मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक राजधानी में करीब 30 मिमी बारिश हुई. वहीं, मंगलवार की सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक करीब 20 मिमी बारिश हुई. मंगलवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. रुक-रुक कर अलग-अलग हिस्सों में बारिश होती रही.
13 और 14 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान
अगले कुछ दिनों तक राजधानी के मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. रुक-रुक बारिश होती रहेगी. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 13 सितंबर को राज्य के उत्तरी तथा 14 सितंबर को राज्य के उत्तरी-मध्य तथा निकटवर्ती उत्तरी-पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.
संताल परगना और कोयलांचल में भारी बारिश की चेतावनी
राज्य में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिली है. वहीं मौसम विभाग ने देवघर, धनबाद, दुमका, बोकारो, साहिबगंज, गिरिडीह, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा सहित अन्य जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई.
बारिश के बाद व्यवस्था की खुली पोल
मंगलवार को शाम अचानक आई जोरदार बारिश ने मुरी सिल्ली एवं आसपास के इलाके को जलमग्न के दिया. दोपहर बाद आई मात्र दो घंटे की बारिश ने ही सिल्ली मुरी के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी. बड़ा मुरी बस स्टैंड पर घुटने भर पानी भर आया. पैदल समेत वाहन चालकों को भी परेशानी हुई. समुचित निकासी के अभाव में मुरी स्टेशन से बाजार तक जाने वाले सड़क का भी दृश्य नहर जैसा हो गया. स्टेशन जाने वाले यात्री भी परेशान रहे. सिल्ली मेन रोड एवं डेली मार्केट में भी जहां तहां जल जमाव हो गया.
Also Read : Jharkhand Weather: रांची में हुई रिमझिम बारिश, काले बादलों से घिरा रहा आसमान