Jharkhand Weather Alert: रांची सहित इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रांची स्थित मौसम केंद्र ने आज झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश की चेतवनी दी है. रांची, कोल्हान और संताल परगना के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे.

By Kunal Kishore | September 5, 2024 7:18 AM

Jharkhand Weather Alert : झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून की गतिविधि कमजोर रही. वहीं राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के बनने से आज अच्छी बारिश हो सकती है.

राजधानी रांची के आसमान में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग ने राजधानी रांची सहित सटे हुए जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है. मौसम केंद्र ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. रांची, रामगढ़, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो में भारी बारिश हो सकती है. आएमडी ने वज्रपात की भी चेतावनी दी है.

संताल परगना में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं साहिबगंज में बारिश समय पर नहीं हो पाया. यहां तक की अगस्त महीना में भी पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हो पाई. वहीं सितंबर के प्रथम सप्ताह में बारिश के आसार भी नहीं दिख रही है. इसको लेकर मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन 5 मिली मीटर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

पलामू प्रमंडल और कोल्हान में हो सकती मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं पलामू, गढ़वा और लातेहार में भी वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.

वज्रपात के दौरान बाहर न निकलें

मौसम विभाग ने लोगों को बारिश और वज्रपात के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी है. इस दौरान किसानों को खेतों न जाने की सलाह दी गई है. वहीं अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरों में खुशी की लहर है.

Also Read: Jharkhand Weather: रांची में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड के 5 जिलों में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Next Article

Exit mobile version