Jharkhand Weather Alert: रांची और कोल्हान सहित इन जिलों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert : झारखंड में अभी मॉनसून सक्रिय रहेगा. आज कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को राजधानी रांची में गरज के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Kunal Kishore | August 30, 2024 7:15 AM
an image

Jharkhand Weather Alert : झारखंड के कई जिलों में 30 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग ने वज्रपात की भी आशंका जताई है. इस लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के समय खेत में, पेड़, बिजली पोल के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गयी है.

आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 30 अगस्त को गरज के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में बारिश की चेतावनी दी है. वहीं इस दौरान वज्रपात की भी संभावना जताई है. मौसम केंद्र ने रांची, रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, बोकारो, हजारीबाग और लोहरदगा में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है. इन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होगी.

कोल्हान में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने इन जिले के लोगों को वज्रपात से बचने की भी सलाह दी है. वज्रपात के दौरान नागरिकों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

संताल में बारिश नदारद

गोड्डा जिले में मौनसून ने एकदम मुंह फेर लिया हैं. एकाक दिन छोडकर अगस्त माह में जिले में अच्छी बारिश नहीं हुई है. गुरुवार को तो जिले में और भी बुरा हाल रहा. बादल व बारिश के जगह गुरुवार को जिले भर में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. पुरे दिन तेज धूप खिली रही. धूप के कारण जहां खेतो में दरार दिखी वहीं लोग धूप व गर्मी से परेशान व हताश दिखे.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी, 21 अगस्त को पलामू प्रमंडल में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Exit mobile version