Jharkhand Weather Alert: रांची-बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है. इसका आंशिक असर झारखंड के कई हिस्सों में पड़ सकता है. मौसम केंद्र ने इस दबाव के कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. 25 सितंबर को संताल परगना में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 और 27 सितंबर को रांची में भी इसका असर रह सकता है.
25 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 25 सितंबर को संताल परगना वाले हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
26 सितंबर को यहां होगी बारिश
26 सितंबर को गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, रांची, रामगढ़ और चतरा में कुछ स्थानों पर बारिश को लेकर अलर्ट है.
27 सितंबर को बारिश का अलर्ट
27 सितंबर को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबंगज और पाकुड़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश होने पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान है.
शाम चार बजे ही रात का नजारा, झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में भी सोमवार को झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही कोल्हान में भी दोपहर में जोरदार बारिश हुई. चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की सुबह से उमस भरी गर्मी थी. शाम में जमकर बारिश हुई. इससे पहले शाम चार बजते ही अचानक आकाश में काले बादल छा गए. पूरा शहर अंधेरे के आगोश में समा गया. ऐसा लग रहा था कि रात हो गयी है. ऐसे में लोगों को दो पहिया और चार पहिया वाहनों का हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ा. शाम 4.30 बजे के बाद ही झमाझम बारिश भी शुरू हो गयी. करीब आधा घंटा तक झमाझम बारिश होती रही. बारिश के कारण गुदड़ी मार्केट में काफी कम ग्राहक दिखे.
Also Read: Jharkhand Weather Alert: झारखंड में झमाझम बारिश, वज्रपात का अलर्ट, कब से होगी भारी बारिश?
Also Read: झारखंड में झमाझम बारिश, बीच सड़क पर कहां फंसी शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी?