Jharkhand Weather Alert : मौसम केंद्र ने कोल्हान और आसपास के जिलों में कई स्थानों पर गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं, रांची समेत अन्य जिलों में आंशिक बारिश होगी. इसके बाद मॉनसून की रफ्तार धीरे-धीरे कम होगी. पिछले 24 घंटे में झारखंड के कुछ हिस्सों में मॉनसून सक्रिय रहा.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने वज्रपात की चेतावनी दी है. 29 अगस्त को भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है.
सिमडेगा में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सिमडेगा के बोलबा में सर्वाधिक वर्षा हुई है. बोलबा में 24 घंटे में कुल 114 मीमी बारिश हुई है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण नदी, तालाब और बाकी के जलाशय भी लबालब हो गए हैं.
लगातार हुई बारिश से खेती की स्थिति में जबरदस्त सुधार, बारिश ने जलस्तर भी बढ़ाया
जमशेदपुर में लगातार हो रही तेज बारिश से खेती लहलहाने लगी है. कृषि विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो जहां करीब एक माह पहले तक यानी जुलाई माह के अंत तक सिर्फ 25 फीसदी ही खेती हुई थी, वहीं अभी जिले में 67 फीसदी से अधिक की खेती हो चुकी है. रोपनी हर तरह से बढ़ा है. जुलाई माह के अंत में धान का जहां 26.86 फीसदी रोपनी हुई थी, वहीं, अगस्त के अंत तक 77 फीसदी हो चुकी है. इसी तरह मक्का की 25.85 फीसदी खेती हुई थी, जो अब बढ़कर 72 फीसदी हो चुकी है. दलहन की खेती जहां 6.41 फीसदी ही हुई थी, वह अब बढ़कर 8.91 फीसदी हो चुकी है. तेलहन 2.34 फीसदी ही हो पाया था. लेकिन यहां 8.91 फीसदी खेती अगस्त माह में हो चुका है. मोटे अनाज की खेती 0.17 फीसदी तक हो चुकी है. कुल मिलाकर जिले में खेती और रोपनी 67.09 फीसदी हो चुकी है. जिले में कुल लक्ष्य 1,47,860 हेक्टेयर में खेती का था, जिसके विपरित 99,199 हेक्टेयर में खेती हो चुकी है.