Jharkhand Weather Alert : मॉनसून टर्फ अभी बीकानेर व रांची होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. वहीं, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी बांग्लादेश और उसके सटे इलाके में दिख रहा है. इसका असर पश्चिम बंगाल में भी है. इन दोनों कारणों से झारखंड में मॉनसून की गतिविधि जारी रहेगी. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 18 अगस्त तक रांची समेत राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
15 अगस्त को धनबाद, बोकारो में होगी बारिश
इस दौरान कई स्थानों पर गर्जन और वज्रपात का अनुमान है. 15 अगस्त को कोल्हान और राजधानी व आसपास के साथ-साथ बोकारो और धनबाद में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 16 को खूंटी, लोहरदगा व रांची में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 17 अगस्त को कोल्हान के साथ-साथ संताल में भारी बारिश हो सकती है. 18 को कोल्हान, राजधानी और आसपास के साथ-साथ हजारीबाग में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
चाईबासा में 129 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 129 मिमी बारिश चाईबासा में हुई. वहीं, लेस्लीगंज पलामू में 98, पलामू शहर में 85, लातेहार में 76 व झींकपानी में 67 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में भी कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. करीब छह मिमी के आसपास बारिश राजधानी में हुई. जमशेदपुर में करीब 22 मिमी के आसपास बारिश हुई.