Table of Contents
Jharkhand Weather Alert: झारखंड के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Weather Alert: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि सोमवार (27 मई) को झारखंड के उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
28 मई को झारखंड में बारिश-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
उन्होंने बताया कि मंगलवार (28 मई) को झारखंड के पूर्वी एवं मध्य भागों में कुछ जगहों पर गरज के साथ वर्षा एवं वज्रपात होने की संभावना है. 28 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में एक शक्तिशाली चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
‘रेमल’ चक्रवात का असर झारखंड के 13 जिलों में दिखेगा
मौसम विभाग ने कहा है कि शक्तिशाली चक्रवात ‘रेमल’ का असर झारखंड के भी कई जिलों में देखने को मिलेंगे. 27 मई को राज्य के कम से कम 13 जिलों में बादल गरजेंगे. तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात और वर्षा होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
11 जिलों में 30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, होगी बारिश
बाकी 11 जिलों रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, लातेहार, पलामू और गढ़वा के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. यानी इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं और कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.
24 घंटे के दौरान कुरडेग में हुई सबसे ज्यादा 16.2 मिलीमीटर वर्षा
बता दें कि झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सिमडेगा जिले के कुरडेग में सबसे ज्यादा 16.2 मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 42.4 डिग्री सेंटीग्रेड सरायकेला में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेंटीग्रेड राजधानी रांची में रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड में कहां-कहां हुई बारिश, कहां चली तेज हवाएं?
मौसम विभाग के मुताबिक, कुरडेग, बहरागोड़ा, कोनेर, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग, मांडू, बोकारो थर्मल और पाकुड़ में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. वहीं, चतरा, बहरागोड़ा, बरही, हजारीबाग और पलामू में तेज हवाएं चलीं. 24 किमी की रफ्तार से सबसे तेज हवा चतरा में चली. बहरागोड़ा एवं बरही में 20-20 किमी, हजारीबाग और पलामू में 17-17 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं.
2 दिन में 3 से 5 डिग्री तक गिरेगा अधिकतम तापमान
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड में अगले 2 दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले 3 दिन इसमें धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि होने का अनुमान है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा है. अभी रांची का उच्चतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड है, जिसके 29 मई को 41 डिग्री सेंटीग्रेड हो जाने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: चक्रवात में तब्दील हुआ ‘रेमल’, भारी वर्षा की चेतावनी, झारखंड में क्या होगा असर
आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट
Weather Forecast: झारखंड में सामान्य से अधिक होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले 15 दिन का मौसम