Jharkhand Weather : झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

गढ़वा जिले में पुनर्वस नक्षत्र की शुरूआत झमाझम बारिश के साथ हुई है. विशेष रूप से सोमवार से लगभग सभी क्षेत्रों में अच्छी वर्षा हुई है.

By Kunal Kishore | July 10, 2024 7:00 AM
an image

Jharkhand Weather : झारखंड में मानसून की बारिश शुरू होने के बाद अब फिर से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. रांची सहित कई जिलों में मंगवार को आसमान साफ रहा और कड़ी धूप निकली हुई थी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 9 जुलाई को झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने का अनुमान था. लेकिन 10 और 11 जुलाई के लिए कोई चेतावनी नहीं दी गई है.

झारखंड के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो 12 जुलाई को झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. दुमका, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, गिरिडीह और धनबाद में भारी बारिश हो सकती है. मानसून प्रवेश करने के दूसरे सप्ताह में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है जानकारी के अनुसार गुरुवार से लेकर शनिवार तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस संबंध में कृषि केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया है कि 10 जुलाई को 8 एमएम बारिश होने की संभावना है जो लगातार शनिवार तक होती रहेगी जिसमें 11 जुलाई को 23, एमएम ,12 जुलाई को 28 , 13जुलाई को 18 एमएम बारिश होने की संभावना व्यक्त किया गया हूं, यह बारिश से खासकर किसानों को अधिक लाभ होगी.

बारिश से किसानों के चेहरे में आई खुशी

मंगलवार को भी लगातार बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगे भी कम से कम 14 जुलाई तक इसी तरह से लगातार बारिश के पूर्वानुमान हैं. विदित हो कि रोहिणी, मृगशिरा और आदरा नक्षत्र की शुरूआत में बारिश न होने से किसान चिंतित व परेशान दिख रहे थे. लेकिन 26 जुलाई से मॉनसून के प्रवेश होते ही लगभग हर रोज कमोवेश बारिश हो रही है. इससे किसानों में अब अपनी खेती को लेकर उम्मीद जगी है. यद्यपि लगातार बारिश से किसानों को अपनी खेती शुरू करने में परेशानी भी हो रही है. उनको भदई फसलों और धान के बिचड़े लगाने के लिए बारिश खुला होना चाहिए. पर लगातार बारिश होने से फसलों की बोवाई करने में समस्या आ रही है.

अभी लगातार होगी बारिश

मौसम विभाग ने भी इस साल अच्छी बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने गढ़वा और आसपास के क्षेत्रों में अभी लगातार बारिश का अनुमान बताया है. सोमवार को 33 मिमी बारिश हुई थी. जबकि दूसरे दिन मंगलवार को 37 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. इसके पहले भी लगातार बारिश हुई, यद्यपि कई दिन खंड बारिश होने से सभी क्षेत्रों को बारिश का लाभ नहीं मिला है. विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आठ जुलाई से 14 जुलाई तक लगातार बारिश की संभावना है. जिले का अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री से नीचे रह रहा है. जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक आ गया है. इससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह से राहत मिली है.

Exit mobile version