Jharkhand Weather Alert: दुर्गा पूजा में बारिश बिगाड़ सकती है लोगों का मूड, जानें कब मिलेगी राहत
झारखंड में इस बार मानसून मेहरबान रहा लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान बेमौसम बरसात ने लोगों का मजा किरकिरा कर दिया. अगर आप भी दुर्गा पूजा के दौरान परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले पढ़ लें ये खबर.
Jharkhand Weather Alert : एक तरफ दुर्गा पूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो गए हैं. वहीं, मंगलवार को झारखंड के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. संताल परगना के साथ राजधानी और आसपास के कुछ जिलों में भी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में संताल परगना के कुछ हिस्सों में तो 100 मिमी से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी है. राजधानी में भी मंगलवार को 35 मिमी के आसपास बारिश हुई.
आज भी बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बुधवार को भी राजधानी सहित राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ और रांची में कुछ स्थानों पर गर्जन और बारिश हो सकती है. शेष जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक ने क्या कहा
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि मंगलवार को मध्य और उत्तरी इलाकों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. दक्षिण-पश्चिमी हवा नमी लेकर आ रहा है. पश्चिमी हिस्से से सूखी हवा आ रही है. इससे गर्जन की स्थिति बन रही है. बारिश भी हो रही है.
डिप्रेशन बनने की संभावना है
दक्षिण भारत में मौसमी गतिविधि चल रही है. इसके आनेवाले समय में डिप्रेशन भी बनने की भी संभावना है. दोनों के कारणों से रांची और उत्तरी वाले हिस्से में अच्छी बारिश हुई है. रांची और संताल के आसपास के इलाके में इसका असर दिख रहा है. कोल्हान में बादल और छिटपुट बारिश की स्थिति है.