Jharkhand Weather Alert: Durga Puja में बारिश डालेगी खलल, मेले में घूमने से पहले पढ़ ले यह खबर

दुर्गा पूजा के दौरान बारिश लोगों के मूड को किरकिरा कर सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होगी.

By Kunal Kishore | October 5, 2024 7:18 AM

Jharkhand Weather Alert : पूरे झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर उत्सव का माहौल है. वहीं बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है. शुक्रवार को धनबाद में कहीं-कहीं मूसलाधार तो अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होती रही. लेकिन अभी ये बारिश रुकने वाली नहीं है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले दो दिनों तक राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में ऊपरी वायु परिसंचरण के प्रभाव में, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और बांग्लादेश तथा पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. जिससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

दुर्गा पूजा के दौरान बारिश डाल सकती है खलल

अगले दो-तीन दिनों तक यहां बारिश होने की संभावना है. हालांकि, बहुत तेज बारिश के आसार नहीं है. बीच-बीच में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो पूरे दुर्गा पूजा के दौरान बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने संताल परगना में देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा, लोहरदगा, गुमला सिमडेगा, खूंटी, लातेहार, पलामू, गढ़वा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में मध्यम से अधिक बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात होने की भी आशंका है.

Also Read: Jharkhand Weather: नवरात्रि में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, दुर्गा पूजा पंडाल घूम सकेंगे श्रद्धालु?

Next Article

Exit mobile version