Jharkhand Weather Alert : दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई है. लेकिन, श्रद्धालुओं के उत्साह पर इस बार मौसम पानी फेरेगा. पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड वाले हिस्से में बंगाल की खाड़ी में आये लो प्रेशर का असर रहा. संताल और कोयलांचल के कई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के करीब-करीब सभी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा. कहीं-कहीं हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 11 अक्तूबर तक राज्य के सभी हिस्सों में आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है.
यहां हुई सबसे भारी बारिश
पिछले 24 घंटो में सबसे अधिक बारिश जामताड़ा के नारायणपुर में हुई. यहां करीब 129 मिमी बारिश हुई. पुटकी में 75 मिमी के आसपास बारिश हुई. मैथन में 45, घाटशिला में 45 तथा हजारीबाग में भी 35 मिमी के आसपास बारिश हुई.
इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक हर दिन बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए देवघर, दुमका, साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, रांची, रामगढ़, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान किया.