Jharkhand Weather Alert: रांची में बदला मौसम, गरज के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: रांची में झमाझम बारिश हुई. बादल गरजे. मौसम विभाग ने वज्रपात की चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की अपील की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | October 16, 2024 5:43 PM
an image

Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदला. झमाझम बारिश हुई. इस दौरान बादल भी गरजे. मौसम विभाग ने वज्रपात की आशंका जतायी है और येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की अपील की है. आईएमडी ने कुछ घंटे पहले जारी अपने पूर्वानुमान में बताया था कि राज्य के नौ जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की चेतावनी भी जारी की थी.

बदला मौसम का मिजाज, होने लगी बारिश

दोपहर बाद राजधानी रांची में मौसम ने करवट ली. आकाश में काले बादल छाए गए और देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी. बादल भी गरजने लगे. मौसम विभाग ने आज बुधवार की दोपहर में पूर्वानुमान जारी किया था. इसमें बताया गया था कि अगले कुछ घंटों में झारखंड के नौ जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. जिन जिलों के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया था, उनमें रांची, खूंटी, लोहरदगा, रामगढ़, धनबाद, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले शामिल हैं.

मौसम खराब हो तो बरतें सावधानी

मौसम विभाग की ओर से बु‍धवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम खराब रहने पर अगर आप घर से बाहर हैं, तो सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में आप सुरक्षित स्थान पर ही ठहरें. किसी भी स्थिति में पेड़ के नीचे ठहरने से परहेज करें. इस दौरान बिजली के खंभों से भी दूरी बनाए रखें. किसान भाई अपने खेतों में नहीं जाएं. वे मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसके बाद ही खेतों की ओर रुख करें.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: रांची समेत नौ जिलों में कुछ ही देर में बारिश के आसार, वज्रपात की चेतावनी

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में कब तक हैं बारिश के आसार, कब से साफ होगा मौसम?

Exit mobile version