झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को देर शाम हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. हल्की बारिश के बाद ठंडी हवाएं भी चलीं, जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया. रांची में दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था. बुधवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है.
तेज धूप ने कई दिनों से कर रखा था परेशान
दिन में प्रचंड गर्मी का एहसास लोगों को हुआ. तेज धूप की वजह से लोग परेशान थे. पिछले कई दिनों से सूर्य की तपिश बढ़ रही थी. लोगों को बादल और वर्षा का इंतजार था. आज उनका इंतजार खत्म हुआ और हल्की ही सही, वर्षा ने उन्हें इस भीषण गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी तात्कालिक चेतावनी जारी कर दी थी. कहा था कि लोहरदगा और रांची जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.
लोहरदगा, रांची, दुमका, साहिबगंज में हुई बारिश
सिर्फ रांची और लोहरदगा ही नहीं, बल्कि दुमका, साहिबगंज और गुमला जिले में भी कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. दुमका में तो ओलावृष्टि भी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने 18 मई (गुरुवार) के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि राज्य में कहीं-कहीं बादल गरजेंगे, वज्रपात होगा और तेज हवाएं चल सकती हैं.
19 और 20 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
शुक्रवार और शनिवार (19 और 20 मई) के लिए मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब वज्रपात के साथ तेज हवाएं भी चलती हैं. मौसम केंद्र ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के पूर्वी तथा उससे सटे इलाकों में कहीं-कहीं बादल गरजने और वज्रपात की भविष्यवाणी की है. साथ ही कहा है कि इन दो दिनों के दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर हो सकती है.
Also Read: हीट स्ट्रोक, हीट रैश का खतरा बढ़ा, झारखंड में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने दी ये सलाह
21 मई तक रांची में छाये रहेंगे बादल
राजधानी रांची के मौसम की बात करें, तो 18 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने का अनुमान है. हालांकि, आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. आगामी 21 मई तक रांची में बादल छाये रहने की उम्मीद है. हालांकि, गर्मी से लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली. अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.