Jharkhand Weather Alert: झारखंड में 13 से 15 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम केंद्र ने गरज के साथ भारी बारिश की चेतवनी दी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए किसानों और आम लोगों का बारिश के दौरान बचने की सलाह दी है.
Jharkhand Weather Alert : बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के लगभग सभी जिलों में 13 से 15 सितंबर तक बारिश होगी. कई इलाकों में 14 और 15 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में ऑरेंज और कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस वजह से राज्य में लगातार दो दिन बहुत भारी बारिश होगी. कई जगहों पर गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है.
बांग्लादेश में बने सर्कुलेटिंग सर्कुलेशन का असर दिखने को मिलेगा
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक व प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा है कि झारखंड में वैसे तो मानसून कमजोर हुआ है. लेकिन एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन म्यंमार से दक्षिण-पूर्व बांग्ला देश होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. 48 घंटे में यह तटीय क्षेत्र में पूरी तरह से पहुंच जायेगा. जिससे पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है.
14 और 15 सितंबर को होगी मूसलाधार बारिश
14 सितंबर को मुख्य रूप से राज्य के उत्तर-पूर्व व मध्य इलाके में तथा 15 को दक्षिण व पश्चिम इलाके में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने नीचले इलाके में जल जमाव की बात कही है व लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. 16 सितंबर को बादल आगे की अोर बढ़ने की संभावना है. इससे मौसम साफ रह सकता है. श्री आनंद ने कहा कि 17 व 18 सितंबर को बारिश में कमी आ जायेगी. बारिश होने से न्यूनतम तापमान में भी कमी आ सकती है. 14 व 15 को बारिश से भूस्खनन सहित कृषि व बागवानी को मामूली क्षति भी हो सकती है.
मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को बचने की सलाह
मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कई इलाकों में 14 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में किसानों के साथ ही आम लोगों को सुरक्षित रहने को कहा गया है. नदी के करीब जाने से बचने की सलाह दी गयी है. साथ ही जरूरत नहीं होने पर घर से निकलने से बचने को कहा गया है.
राज्य में अब भी 15 प्रतिशत बारिश की कमी है, रांची में सामान्य से अधिक
झारखंड में एक जून 2024 से 12 सितंबर 2024 तक अब भी 15 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस अवधि में सामान्य बारिश का रिकॉर्ड 899.5 मिमी है, जबकि अब तक राज्य में 762.7 मिमी बारिश हुई है. राजधानी रांची में एक प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यहां सामान्य बारिश का रिकॉर्ड 918.6 मिमी है, जबकि अब तक यहां 928.1 मिमी बारिश हुई है. जबकि अन्य जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. पाकुड़ में 57 प्रतिशत तथा चतरा व देवघर में 37 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
Also Read: Jharkhand Weather Alert: 11 से 14 सितंबर तक मूसलाधार बारिश, येलो अलर्ट जारी