रांची : तेलंगाना के आसपास बने चक्रवात का असर झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में पड़ा. राज्य के संताल, कोल्हान और मध्य भारत के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. चक्रवात के कारण ओड़िशा और आसपास के राज्यों में एक निम्न दबाव बना हुआ है. मंगलवार और बुधवार को राज्य के कई इलाकों में इसका आंशिक असर रहेगा.
मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 19 अक्तूबर को राज्य के उत्तरी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. गुरुवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है. इधर, राजधानी में रविवार देर रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही. आकाश में बादल छाये रहे. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान सोमवार को 24.2 डिग्री सेसि रहा. पिछले तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान में आठ डिग्री सेसि की गिरावट हुई. पिछले 24 घंटे में राजधानी में करीब 60 मिमी के आसपास बारिश हुई.
स्थान बारिश (मिमी में)
जरमुंडी 54
घाटशिला 51
चाईबासा 48
राजमहल 30
जमशेदपुर 34
पंचेत 28
नीमडीह 27
चंदनकियारी 25
खरसावां 24
मैथन 24
Posted by : Sameer Oraon