Jharkhand Weather News: झारखंड में मानसून के आते ही मौसम सुहाना हो गया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखा गया. झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम केंद्र ने आगामी 22 जून, 2023 तक राज्य में मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन/ वज्रपात और आंधी की प्रबल संभावना जतायी है. इसको देखते हुए तीन दिनों के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र की मानें, तो झारखंड में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगमन की प्रक्रिया जारी है. अगले दो से तीन दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में इसके फैलने की संभवना है. 20 से 22 जून, 2023 तक राज्य में मध्यम से तेज आवाज से मेघ गर्जन और आंधी चलने की संभावना जतायी गयी है. इसको देखते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
रांची समेत इन जिलों में बारिश
मौसम केंद्र ने रांची समेत रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, चतरा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, बोकारो जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश की बात कही है. साथ ही जिले के कुछ भागों में तेज हवा भी चलने की संभावना जतायी है. बताया गया कि हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक होगी.
मेघ गर्जन/ वज्रपात और आंधी से ऐसे करें बचाव
मंगलवार को तेज हवा और बारिश के साथ मेघ गर्जन भी होने लगा. मौसम केंद्र, रांची ने गर्जन/वज्रपात और आंधी से बचने के लिए सचेत किया है. कहा गया कि गर्जन/वज्रपात, आंधी के दौरान घर पर ही रहें. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों या कॉर्डेड फोन के उपयोग से बचें. इसके अलावा कई अन्य तरीकों से भी सतर्क रहने की अपील की है
– पेड़ के नीचे न रहे क्योंकि हवा के झोंके से पेड़ की टहनी गिर सकती है
– इस दौरान अगर आप घर से बाहर हैं, तो ऊंची जमीन या अलग-थलग पेड़ों से बचें और सुरक्षित स्थान में आश्रय लें
– आंधी के बाद गिरे पेड़ की शाखाओं से सावधान रहें. वहीं, बिजली की लाइनों से दूर रहें क्योंकि वे अभी भी लावइ हो सकते हैं.
– गर्जन/वज्रपात की तात्कालिक चेतावनी प्राप्त करने के लिए दामिनी तथा सेचत ऐप का प्रयोग कर सकते हैं.