Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड, जानें शनिवार को कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड में रविवार से बारिश की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ेगी. वहीं, कल दिन भर आसमान साफ रहेगा.

By Sameer Oraon | December 6, 2024 6:43 PM

Jharkhand Weather, रांची : झारखंड में शनिवार के बाद ठंड बढ़ सकती है. क्यों कि, 8 नवंबर से कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इससे तापमान में हल्की सी गिरावट होगी. वहीं, अगर हम कल के मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास होगा. जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस होगा. सुबह के समय में हल्का कोहरा छाया रहेगा. धीरे धीरे आसमान साफ होने लगेगा. दोपहर में धूप खिली रहेगी.

न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में हल्की सी गिरावट होगी. इसके बाद 2 से 3 दिनों के दौरान धीरे धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Potato Crisis News: आलू नहीं आने देने पर आमने-सामने हुए झारखंड और बंगाल के लोग, मचा बवाल

कहां कितना रहा तापमान

6 नवंबर को मौसम में कोई बड़ा बदलाव तो देखने को नहीं मिला. रांची में न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री था. उसी तरह जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री, डाल्टनगंज में अधिकतम तापमान 30.08, न्यूनतम तापमान 11.9 था. बोकारो में अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री था.

8 दिसंबर को किन इलाकों में होगी बारिश

झारखंड के उत्तर-पश्चिमी और इसके आसपास के इलाकों में 8 दिसंबर यानी रविवार को हल्की बारिश की संभावना है. 9 दिसंबर को भी विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश होगी. पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और रांची के कई इलाकों में हल्की बारिश की प्रबल संभावना है.

Also Read: Hemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन ने अपने पास रखे इतने विभाग, जानें किस मंत्री को कौन-सा मंत्रालय मिला

Next Article

Exit mobile version