पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर भारत में बर्फबारी-बारिश से बदलेगा झारखंड का मौसम, 10 जिलों में घना कोहरे का येलो अलर्ट
Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर भारत में बर्फबारी एवं बारिश की वजह से झारखंड का मौसम बदलने वाला है. जानें कैसा रहेगा मौसम आने वाले दिनों में.
Table of Contents
Jharkhand Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश से झारखंड का मौसम बदलने वाला है. आने वाले 2 दिन में झारखंड के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन हरियाणा और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. दक्षिण-पूर्व राजस्थान और उससे सटे इलाकों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है.
23 जनवरी को आसमान में छाये रहेंगे बादल
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि गुरुवार को उत्तरी झारखंड में आंशिक बादल छाये रहेंगे. सुबह में कोहरा या धुंध रहने का अनुमान है. राज्य के अन्य हिस्से में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान जताया है. इसके बाद 3 दिन में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
10 जिलों में घना कोहरा का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, संताल परगना के गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका और जामताड़ा के साथ-साथ धनबाद, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में कहीं-कहीं घना कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए घना कोहरा का येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुमला का न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.3 डिग्री
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मौसम शुष्क रहा. राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में 32.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेंटीग्रेड गुमला में रहा.
इसे भी पढ़ें : नक्सल इलाके की बेटियों की ऊंची उड़ान, एलिजाबेथ, अनीता और सूरजमनी ने किया ये कमाल
राजस्थान और हरियाणा में दिख रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग ने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि पश्चिमी राजस्थान में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना था, वह हरियाणा और उससे सटे इलाकों में बना हुआ है. दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान और उससे सटे इलाकों में भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा जा रहा है. हालांकि, झारखंड में मौसम की कोई खास गतिविधि नहीं दिख रही है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में सबसे ठंडी जगह गुमला, रांची में कांके से ठंडा नामकुम, जानें कितना रहा तापमान
लातेहार के सेमरटांड़ जंगल में मुठभेड़, जेजेएमपी उग्रवादी को लगी गोली, रिम्स रेफर
जेएसएससी सीजीएल पर आज की सुनवाई पूरी, जानें क्या हुआ झारखंड हाईकोर्ट में
बेरमो के ऊपरघाट में मुठभेड़, 2 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना, 2 पुलिसकर्मी घायल