Jharkhand Weather : झारखंड में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. आज रांची के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई. बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया. मौसम केंद्र के मानें तो 6 सितंबर तक कई स्थानों में बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
राज्य में 2-3 डिग्री की हो सकती है गिरावट
मौसम केंद्र की मानें तो राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. लेकिन उसके बाद भी सामन्य रहने की स्थिति होगी. मौसम विभाग ने वज्रपात की भी चेतावनी दी है और बारिश के दौरान खुले में रहने को मना किया है. वहीं किसानों को खेत से दूर रहने की सलाह दी गई है.
बारिश होने से मौसम हुआ सुहावना
दोपहर में बारिश होने के कारण रांची में मौसम सुहावना हो गया. लोगों को गर्मी से भी राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से गुमला में 668.9 मिमी, देवघर में 505.6, पश्चिमी सिंहभूम में 606 मिमी, चतरा में 522.8, गोड्डा में 516.6, लोहरदगा में 504 मिमी ,पाकुड़ में 438.9 बारिश हुई.