रांची : झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. इसी क्रम में रांची में भारी बारिश हुई है. शाम से ही काले बादल आसमान में छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को गढ़वा, पलामू समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
विभाग ने जारी किया है योलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रांची, रामगढ़ और लातेहार समेत राज्य के 6 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान वज्रपात की भी चेतावानी दी गई है. इस लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक झारखंड में 18 जुलाई तक बारिश होने के आसार है.
लोगों के काम से लौटने में हुई परेशानी
रांची में बारिश होने से एकतरफ तो गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश से लोगों को ऑफिस खत्म करने के बाद घर जाने में देरी और परेशानी हुई. लेकिन बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी लौट आई. बारिश होने से किसानों को खेती में मदद मिलेगी. बारिश की वजह से तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट नजर आई.
मौसम विभाग ने बिजली चमकने के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बादल गरजने के दौरान आसमानी बिजली गिर सकती है. इसलिए बारिश को दौरान किसान अपने-अपने खेतों से किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. बारिश के दौरान ऐसा देखा गया है कि बारिश के दौरान बच्चे बाहर खेलने निकलते हैं और वज्रपात की वजह से उनकी मौत हो जाती है. इसलिए जब बारिश हो तो बाहर न निकलें. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 जुलाई तक बारिश हो सकती है. उसके बाद बारिश से कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है.