Jharkhand Weather: झारखंड में चार फरवरी से मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. तीन फरवरी से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इससे पांच और छह फरवरी को झारखंड के उत्तरी हिस्से में बारिश हो सकती है. छह फरवरी को राज्य के उत्तर, दक्षिणी तथा मध्य हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाये रहने के साथ अगले एक-दो दिनों तक कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड के कई हिस्सों में दिख सकता है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर घना कोहरा रहा. कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश भी हुई. दो से चार फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
अभी अगले दो-तीन दिनों तक कुछ इलाकों में घना कोहरा दिख सकता है. उत्तर और मध्य राज्यों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. दक्षिणी भाग में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेसि गिर सकता है. चार फरवरी से बादल हो सकते हैं. इससे न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है.
Also Read: झारखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कोहरे ने रोकी विमानों की उड़ानदो फरवरी को राज्यभर में न्यूनतम तापमान चढ़ा रहा. इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. शुक्रवार को सबसे अधिक न्यूनतम तापमान, 17.4 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर का रहा. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान, 9.8 डिग्री सेल्सियस चतरा का रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने सभी जिलों का तापमान एक मैप के जरिए दिखाया है.
Also Read: झारखंड का मौसम : सुबह-सुबह हुई बारिश ने बढ़ा दी ठंड, 3 से 4 डिग्री तक गिरेगा तापमान