Jharkhand Weather: झारखंड में उत्तरी-पछुआ हवाओं से बढ़ी कनकनी, इन जिलों को अभी शीतलहर से राहत नहीं

Jharkhand Weather: झारखंड में उत्तरी-पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ जिलों को अभी शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी. पूरा अपडेट जानें.

By Mithilesh Jha | December 14, 2024 10:14 AM

Jharkhand Weather: झारखंड में बह रही उत्तरी-पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है. 3 जिलों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 15 दिसंबर तक रामगढ़, बोकारो और धनबाद जिले में लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी.

सुबह-सुबह तापमान में आ रही बड़ी गिरावट

मौसम विभाग ने कहा है कि अलसुबह तापमान में भारी गिरावट आ रही है. राज्य के लगभग सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. सुबह में बच्चों, वृद्ध व हृदय रोगियों सहित सुबह और शाम में टहलने वाले लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

सुबह में कुहासा और धुंध का असर

मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि झारखंड में सुबह में कुहासा और धुंध का असर रहता है. दिन में धूप और शाम में ठंड रहती है. रात में ओस गिरने की वजह से हल्की ठंडी हवा चलने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है. कनकनी वाली ठंड का अहसास हो सकता है.

Jharkhand weather: झारखंड में उत्तरी-पछुआ हवाओं से बढ़ी कनकनी, इन जिलों को अभी शीतलहर से राहत नहीं 2

17 दिसंबर से और बढ़ सकती है ठंड

कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि पारा गिरने की वजह से फसल को नुकसान हो सकता है. इसलिए पारा गिरने की स्थिति में किसानों को खेतों में लगी सब्जियों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 17 दिसंबर से ठंड और बढ़ने की संभावना है. सुबह में घने कोहरे से परेशानी बढ़ सकती है.

दिसंबर में 4 डिग्री तक पहुंचा है पारा

मौसम विभाग के रिकॉर्ड को देखेंगे, तो पाएंगे कि दिसंबर के महीने में रांची का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक आ चुका है. 29 दिसंबर 2014 को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. दिसंबर के महीने में वर्ष 2018 में एक दिन में 18 दिसंबर को 57.8 मिमी बारिश भी हुई थी.

Also Read

Kal ka Mausam: मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी, झारखंड के इन 3 जिलों में पड़ेगी शीतलहर

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में इन 13 जगहों का तापमान 9 डिग्री से कम, 10 जिलों में शीतलहर

बोकारो-रामगढ़ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की मौत, 3 घायल

Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आज भी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

Next Article

Exit mobile version