Jharkhand Weather: झारखंड में साइक्लोन, जानें झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर देखने को मिलेगा. आज का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | July 14, 2024 5:30 AM

Jharkhand Weather: मानसून टर्फ गंगानगर, हिसार, दिल्ली, बाराबंकी, डेहरी, आसनसोल होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. झारखंड और उससे सटे इलाके में एक साइक्लोन का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड में कई जगहों पर देखने को मिलेगा. कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

गरज केसाथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी

मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. मौसम केंद्र के एक वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 5 दिनों तक अब झारखंड के उच्चतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों तक अब मानसून सुस्त रहेगा. फिर 18 और 19 जुलाई से बारिश का दौर झारखंड में शुरू हो सकता है.

झारखंड में सामान्य से 49 फीसदी कम हुई मानसून की बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राजधानी रांची का तापमान 32 और 31 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर स्थिर रहने का अनुमान है. प्रदेश में मानसून की बारिश सामान्य से 49 फीसदी तक कम है. जून से अब तक 316.7 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. इसके विपरीत अब तक 161.9 मिलीमीटर ही वर्षा झारखंड में हुई है. गोड्डा और साहिबगंज 2 ही जिले हैं, जहां सामान्य बारिश हुई है.

लातेहार में हुई 71 मिलीमीटर वर्षा

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान लातेहार में 71 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.5 डिग्री सेंटीग्रेड सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया. रांची, जमशेदपुर और डालटेनगंज में वर्षा नहीं हुई. गढ़वा जिले के रमकंडा में शनिवार को अच्छी-खासी बारिश हुई. मानसून की बारिश से धरती तृप्त हुई और खेतों में पानी भर गया.

Also Read

Jharkhand Weather: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, रांची एवं पलामू समेत छह जिलों में कुछ ही देर में बारिश, वज्रपात की आशंका

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 5 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे में गरज के साथ बारिश की चेतावनी

Next Article

Exit mobile version