Jharkhand Weather: चक्रवाती तूफान फेंगल ने बदली झारखंड की फिजा, इन जिलों में बारिश बढ़ाएगी ठंड

Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं बारिश के कारण ठंड भी बढ़ेगी.

By Kunal Kishore | December 3, 2024 9:26 AM
an image

Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर दिख रहा है. मौसम विभाग की माने तो झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं राजधानी रांची और उससे सटे जिलों जैसे गुमला, खूंटी, बोकारो, हजारीबाग में 4 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है और ठंड में वृद्धि हो सकती है.

8 दिसंबर तक कई जिलों में छाई रहेगी धुंध

पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों में सुबह-सुबह कोहरा रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाएगी. इससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है और ट्रेनों के टाइमिंग पर भी असर पड़ेगा.

कुछ दिनों में लुढ़क सकता है पारा

फिलहाल दिसंबर की शुरुआत तो हो गई है. लेकिन उम्मीद के मुताबिक ठंड उतनी नहीं बढ़ी है. लेकिन अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है जिसके कारण ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

सोमवार को भी आसमान में छाये रहे बादल

सोमवार को भी फेंगल तूफान के कारण आसमान में बादल छाए रहे. इस कारण सुबह और शाम के वक्त कनकनी बढ़ जाती है. इस कारण से लोग सूरज ढलते ही अलाव जलाने लगते हैं. ठंड में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है जिन्हें सुबह-सुबह स्कूल जाना पड़ता है.

जानें इन जिलों का न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमान( °C )अधिकतम तापमान (°C )
रांची1425
जमशेदपुर1727
धनबाद1327
देवघर1327
दुमका1329
खूंटी1525
हजारीबाग1426
पलामू1228
बोकारो1427

Also Read: Rajendra Prasad Jayanti 2024: राजेंद्र बाबू ने बोकारो को दिया था एशिया का पहला बारूद प्लांट, जानें आज क्या है स्थिति

Exit mobile version