Jharkhand Weather: आज भी गर्जन के साथ बारिश के आसार, पश्चिमी विक्षोभ का है असर, जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम

झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल चुका है. सोमवार को सूरज ढलते ही राज्य के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली. मंंगलवार को भी झमाझम बारिश हुई. 24 घंटे में रांची के मांडर में सबसे अधिक 40 मिलीमीटर बारिश हुई. आइए जानते हैं झारखंड में मौसम का मिजाज कब तक ठीक होगा.

By Jaya Bharti | February 14, 2024 8:58 AM

Jharkhand Weather: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. सोमवार की रात से ही कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. पलामू प्रमंडल में इसका विशेष असर दिखा. पिछले 24 घंटे में झारखंड में सबसे अधिक बारिश मांडर (रांची) में हुई है. यहां 40 मिमी बारिश हुई है. राजधानी में 12 मिमी बारिश हुई है. इसका असर 15 फरवरी तक रहने का अनुमान है. बारिश के कारण राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान गिर गया है. वहीं न्यूनतम तापमान चढ़ गया है. बारिश का असर जनजीवन पर भी दिखा. खेतों में लगी सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है.

आज भी गर्जन के साथ बारिश होने के आसार

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि पूरे राज्य में बुधवार को भी गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. 15 फरवरी को राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. 16 फरवरी से मौसम के साफ होने का अनुमान है.

20 से नीचे हो गया राजधानी का अधिकतम तापमान

मंगलवार को राजधानी रांची में दिन भर बादल छाये रहे. सुबह से दोपहर तक बारिश होती रही. आकाश में बादल और बारिश के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान गिर गया. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तामपान 19 के करीब पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान चढ़कर 16 डिग्री सेसि के करीब रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र तीन डिग्री सेसि के अंतर रहा. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 17 तथा डालटनगंज का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेसि के करीब रहा. अगले दो दिनों तक तापमान इसी तरह रह सकता है.

कहां कितनी बारिश हुई

  • बोकारो – 11.5 मिमी

  • चतरा – 05 मिमी

  • देवघर – 01 मिमी

  • धनबाद – 04 मिमी

  • गढ़वा – 04 मिमी

  • गिरिडीह – 03 मिमी

  • गोड्डा – 06 मिमी

  • गुमला – 15 मिमी

  • हजारीबाग – 07 मिमी

  • जामताड़ा – 07 मिमी

  • लातेहार – 18 मिमी

  • लोहरदगा – 08 मिमी

  • रामगढ़ – 19 मिमी

  • रांची – 13 मिमी

  • डालटनगंज – 08 मिमी

  • जमशेदपुर – 01 मिमी

मौसम के बदलते मिजाज के कारण जहां ठंड से राहत मिली है. वहीं अब बारिश होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. राज्य के कई जिलों में आज और कल भी बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है. आइए कुछ जिलों के पूर्वानुमान देखते हैं-

साहिबगंज में आज 12 एमएम वर्षा का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को साहिबगंज जिला में 12 एमएम वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. साथी अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है. इधर, मौसम की करवट से जहां लोग को सर्दी खांसी से जूझना पड़ रहा है. वहीं अब बारिश से भी दो-चार होना पड़ेगा. इस संबंध में वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है और अब धीरे-धीरे मौसम में गर्माहट आयेगी.

देवघर में आज व कल भी बारिश की संभावना

मंगलवार को देवघर में सुबह से आसमान में बादल छाये रहे व दोपहर 12 बजे के बाद कई इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को देवघर में कुल पांच एमएम बारिश हुई है. बारिश से मौसम में हल्की ठंड बढ़ गयी है. बारिश की वजह से बाबाधाम पहुंचे तिलकहरुए को काफी परेशानी हुई. देवघर के अलग-अलग स्कूल के कैंपस में तिलकहरुए को प्लास्टिक की छावनी में रहना पड़ा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार व गुरुवार को भी देवघर के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. दोनों दिन सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहने व आंशिक बारिश की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री रहने की संभावना है.

मैक्लुस्कीगंज में ओलावृष्टि की संभावना

मैक्लुस्कीगंज, नावाडीह, लपरा, हेसालौंग, मायापुर, दुल्ली आदि जगहों पर सोमवार से ही बादल छाये रहे. मंगलवार की अहले सुबह लगभग चार बजे से मेघ गर्जन व बूंदाबांदी शुरू हुई. इसके बाद बारिश शुरू हो गयी. बारिश से मैक्लुस्कीगंज व आसपास के जगहों में खेती में कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है. फसलों में लगे फूलों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है, वहीं मटर की खेती को लाभ हुआ है. शाम होते ही लोग अपने घरों की ओर सिमटने लगे. अभी भारी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.

Also Read: रांची में बारिश की वजह से सड़कों पर भरा पानी, राहगीर व वाहन चालक परेशान
Also Read: झारखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कोहरे ने रोकी विमानों की उड़ान

Next Article

Exit mobile version