Jharkhand Weather: निकाल लें मोटे वाले कंबल, आज इन इलाकों में बारिश के आसार, इसके बाद कड़ाके की ठंड
Jharkhand Weather: झारखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके बाद राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
रांची : झारखंड में पड़ रही कड़ाके ठंड ने लोगों को घर से दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है. शाम होते ही राजधानी की सड़कें सन्नाटा हो जाती है. मौसम विभाग की मानें तो 20 दिसंबर यानी कि शुक्रवार से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. क्योंकि वैज्ञानिकों ने सिमडेगा और कोल्हान के कई इलाकों में बारिश की संभावना जतायी है.
20 दिसंबर को क्यों है बारिश संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड में पड़ने के आसार हैं. यही कारण है कि 20 दिसंबर को बादल और बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. वहीं, 21 दिसंबर के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. सुबह के समय संताल परगना, कोल्हान और पलामू प्रमंडल के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को क्या सलाह दी
कृषि वैज्ञानिकों ने पाला वाले इलाकों में शीत प्रतिरोधी पौधे और फसलों की किस्म लगाने की सलाह किसानों को दी है. इसके अलावा पशु धन के आहार में बदलाव करने पर जोर दिया गया है. साथ ही साथ क्लाइमेट स्मार्ट शेड बनाने को कहा गया है.
रांची को पांच लाख और अन्य जिलों को तीन व चार लाख मिले
आपदा प्रबंधन विभाग ने शीतलहर से बचने के लिए रांची को पांच लाख रुपये दिये हैं. इससे जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था करनी है. शेषजिलों को तीन और चार-चार लाख रुपये दिये गये हैं.
कांके में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे
बता दें कि उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में कड़ाके ठंड पड़ रही है. स्थिति ये है कि झारखंड की राजधानी रांची के कांके में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. हर दिन राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है.