23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather: डीप डिप्रेशन से 20 जिलों में बहुत भारी बारिश, कैसा रहेगा 15 दिन का मौसम

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन के असर से झारखंड के 20 जिलों में बहुत भारी बारिश हुई. अगले 15 दिन का मौसम कैसा रहेगा, यहां पढ़ें.

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन की वजह से झारखंड के 20 जिलों में बहुत भारी बारिश हुई. 2 जिलों मं भारी बारिश हुई. कोई ऐसा जिला नहीं रहा, जहां बारिश नहीं हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी है.

एक सप्ताह में झारखंड में हुई 174.8 मिमी वर्षा

अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि एक सप्ताह में झारखंड में हुई बारिश ने मानसून के सीजन में होने वाली वर्षा की कमी को पूरा कर दिया है. 13 से 19 सितंबर के बीच कुल 174.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस अवधि में होने वाली सामान्य वर्षा 51.3 मिलीमीटर से यह 241 फीसदी अधिक है.

मानसून सीजन में 3 जिलों में हुई सामान्य से अधिक वर्षा

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 1 जून से 19 सितंबर तक के मानसून सीजन में होने वाली वर्षा की बात करें, तो 3 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. 16 जिलों में सामान्य वर्षापात हुआ है. किसी जिले में सामान्य से बहुत अधिक बारिश नहीं हुई है. ऐसा भी कोई जिला नहीं है, जहां सामान्य से बहुत कम वर्षा हुई हो. यहां तक कि ऐसा भी नहीं है, किसी जिले में बारिश नहीं हुई.

लगातार 4 दिन तक हुई झमाझम बारिश से वर्षा की कमी हुई पूरी

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले मानसून के सीजन में होने वाली बारिश कुछ कम थी. लेकिन, लगातार 4 दिन तक (14 सितंबर से 16 सितंबर तक छिटपुट वर्षा और 17 से 18 सितंबर तक घनघोर वर्षा) झारखंड में हुई बारिश ने मानसून के सीजन में होने वाली बारिश की कमी पूरी कर दी. अब बारिश की कमी सामान्य से 1 फीसदी ही कम रह गई है. इसे हम सामान्य वर्षापात ही मानते हैं.

25 से 38 डिग्री के बीच रहा झारखंड का अधिकतम तापमान

इस सप्ताह के अधिकतम तापमान की बात करें, तो झारखंड में यह सामान्य या उससे कम रिकॉर्ड किया गया. झारखंड का अधिकतम तापमान 25 से 38 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहा. हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहा. झारखंड का न्यूनतम तापमान इस अवधि के दौरान 21 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया.

15 दिन तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम?

मौसम विभाग ने अगले 15 दिन यानी 2 सप्ताह के मौसम की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि मानसून ट्रफ रांची से गुजर रहा है. इसका असर आगामी दिनों में देखने को मिलेगा. अगले सप्ताह कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की उम्मीद है. हालांकि, झारखंड में बारिश बहुत ज्यादा नहीं होगी. इसके बाद के सप्ताह यानी 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच सामान्य वर्षापात होने की संभावना है.

20 से 26 सितंबर तक सामान्य रहेगा अधिकतम तापमान

अगले 15 दिन तक झारखंड के अधिकतम तापमान की बात करें, तो पहले सप्ताह यानी 20 से 26 सितंबर के बीच अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य रहने की उम्मीद है. यह 30 से 36 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. वहीं, दूसरे सप्ताह (27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच) अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. यह 28 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.

न्यूनतम तापमान रहेगा सामान्य

अब बात करते हैं झारखंड के अगले 15 दिनों के न्यूनतम तापमान की. 20 से 26 सितंबर के बीच झारखंड का न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है. यह 21 से 25 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. वहीं, इसके बाद के सप्ताह (27 सितंबर से 3 अक्टूबर) भी न्यूनतम तापमान सामान्य (21 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड) ही रहने का अनुमान है.

झारखंड के इन 20 जिलों में हुई सामान्य से बहुत भारी बारिश

जिला का नामकितनी अधिक बारिश हुई
गढ़वा464 प्रतिशत
पलामू376 प्रतिशत
चतरा121 प्रतिशत
लातेहार452 प्रतिशत
लोहरदगा450 प्रतिशत
गुमला107 प्रतिशत
पश्चिमी सिंहभूम246 प्रतिशत
खूंटी153 प्रतिशत
रांची337 प्रतिशत
रामगढ़199 प्रतिशत
हजारीबाग160 प्रतिशत
कोडरमा361 प्रतिशत
गिरिडीह358 प्रतिशत
बोकारो397 प्रतिशत
सरायकेला-खरसावां252 प्रतिशत
पूर्वी सिंहभूम382 प्रतिशत
धनबाद387 प्रतिशत
गिरिडीह358 प्रतिशत
देवघर119 प्रतिशत
जामताड़ा329 प्रतिशत
दुमका69 प्रतिशत
गोड्डा98 प्रतिशत
स्रोत : मौसम केंद्र, रांची, झारखंड

झारखंड के इन 2 जिलों में हुई सामान्य से अधिक बारिश

जिला का नामसामान्य से अधिक वर्षा
सिमडेगा33 प्रतिशत
पाकुड़33 प्रतिशत
स्रोत : मौसम केंद्र, रांची, झारखंड

Also Read

Jharkhand Weather Forecast: लो प्रेशर एरिया में बदलेगा साइक्लोन, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में तेज हवाओं और बारिश का दौर, ऑरेंज अलर्ट जारी

Kal Ka Mausam: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, आज इन जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें