Jharkhand Weather: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती के दौरान कैसा रहेगा मौसम, हीट वेव से कब मिलेगी राहत?
Jharkhand Weather: झारखंड में चार जून को 14 सीटों के लिए मतगणना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. राज्य में सात जून तक हीट वेव का असर रहेगा. संताल के लोगों को इससे कुछ राहत मिल सकती है.
Jharkhand Weather: रांची-झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर चार जून को वोटों की गिनती होनी है. सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. इस दौरान मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी बढ़ेगी. सात जून तक पूरे राज्य में हीट वेव का असर रहेगा. संताल के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. आठ जून से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. चार जून को गढ़वा, पलामू और चतरा में हीट वेव की स्थिति बन सकती है.
आठ जून के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि चार से सात जून तक राजधानी रांची का अधिकतम तापमान भी 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. आठ जून के बाद कुछ राहत मिलने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चार जून को गढ़वा, पलामू और चतरा में हीट वेव की स्थिति बन सकती है. पांच और छह जून को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, कोडरमा, हजारीबाग जिले में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. सात जून को संताल और कोल्हान के कुछ हिस्सों को छोड़ पूरे राज्य में अलर्ट की स्थिति हो सकती है. यहां हीट वेव चल सकती है. तापमान 40 से पार हो सकता है.
तीन जिलों को छोड़ सभी जिलों का तापमान 40 से नीचे
लोगों को सोमवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. तीन जिलों (डालटनगंज, देवघर और गढ़वा) को छोड़ सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि नीचे रहा. सबसे अधिक तापमान गढ़वा का रहा. वहां का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेसि रहा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेसि रहा. राजधानी रांची में कई स्थानों पर छिटपुट बारिश भी हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गुमला में हुई. वहां 31 मिमी के आसपास बारिश हुई.