5 दिन में बन रहा 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Jharkhand Weather: 5 दिन के अंदर बैक टू बैक 2 पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमोत्तर भारत में देखने को मिलेगा. अगले 5 दिन झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, यहां जानें.

By Mithilesh Jha | January 16, 2025 2:03 PM
an image

Jharkhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों में है. समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ट्रफ भी दिख रहा है. आने वाले दिनों में 5 दिन के अंदर 2-2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर पश्चिमोत्तर भारत में देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. कहा है कि 18 जनवरी को पहले पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमोत्तर भारत में देखने को मिलेगा. 22 जनवरी 2025 से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी अपना असर दिखाना शुरू कर देगा.

5 दिन तक न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं

रांची के मौसम केंद्र ने गुरुवार (16 जनवरी 2025) को जो मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें भी यही बात कही गई है. मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि आने वाले अगले 5 दिन तक झारखंड में मौसम कैसा रहने वाला है. उन्होंने बताया कि 5 दिन तक झारखंड में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रह सकता है. इसके बाद आसमान में बादल छाये रह सकते हैं.

18 जनवरी को झारखंड में छाया रहेगा कोहरा या धुंध

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 18 जनवरी 2025 को झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा. 19 जनवरी 2025 को भी झारखंड में सुबह में कोहरा छाये रहने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि 19 जनवरी को सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा. बात 20 जनवरी 2025 के मौसम की करें, तो इस दिन सुबह में कोहरा या धुंध छाया रह सकता है. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. 21 जनवरी को आंशिक बादल छाये रहने की उम्मीद है. हालांकि, सुबह में कोहरा या धुंध भी रहेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चाईबासा का उच्चतम तापमान सबसे अधिक

अभिषेक आनंद ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं हल्के दर्जे का कोहरा देखा गया. पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा का उच्चतम तापमान झारखंड में सबसे अधिक और हजारीबाग का न्यूनतम तापमान झारखंड में सबसे कम रहा. चाईबासा का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेंटीग्रेड और हजारीबाग का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल खुलेगा, बीडीओ-सीओ को मिलेगा लॉग-इन

पीएलएफआई का एरिया कमांडर लोहरदगा से गिरफ्तार, भाभी बोली- सरेंडर करने वाला था कृष्णा यादव

मौसम की मार : बिजली की मांग बढ़ी, विमान यात्री हुए परेशान

16 जनवरी 2025 को कहां मिल रहा सबसे सस्ता गैस सिलेंडर, आपके यहां क्या है आज का रेट, देखें

Exit mobile version