Jharkhand Weather: एक बार फिर कहर ढायेगी ठंड, इन इलाकों में आज छाया रहेगा घना कोहरा, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 21 और 22 दिसंबर को राज्य के कई इलाकों घना कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा.

By Sameer Oraon | December 21, 2024 6:00 AM
an image

Jharkhand Weather, रांची : झारखंड में एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी होने के अनुमान लगाया गया है. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के दक्षिणी, मध्य और उत्तरी इलाकों में 21 और 22 दिसंबर को सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही ठंडी हवाएं चलेंगी.

21 से 26 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड के 18 जिलों में कोहरे का प्रभाव रहेगा. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 21 से 26 दिसंबर तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस दौरान हर दिन सुबह में कोहरा छाया रहेगा. लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो जाएगा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

घर के अंदर दुबने को मजबूर हैं लोग

झारखंड में ठंड का सितम ऐसा है कि लोग घर के अंदर दुबकने को मजबूर हो गये हैं. चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में लगातार बदलाव के कारण बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खासकर के हार्ट बीपी और सांस के मरीजों को. इसलिए इन लोगों को बाहरी गतिविधियों से बचने या सीमित करने की सलाह दी गयी है. कांके और मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम पारा 3 डिग्री के नीचे चला जा रहा है. स्थिति ये है कि इन इलाकों में ओस की बूंद भी जमने लगी है.

Also Read: Jharkhand Weather: कड़ाके की ठंड के बीच झारखंड में बदलेगा मौसम, कब हैं बारिश के आसार?

Exit mobile version