Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज और कल इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरी भागों में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Kunal Kishore | August 2, 2024 9:54 AM

रांची : मौसम विभाग ने झारखंड में 2 और 3 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. अलर्ट के मुताबिक देवघर, दुमका, पलामू, गढ़वा, गोड्डा समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है.

जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरी भागों में भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. देवघर, दुमका समेत संताल परगना के कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.

कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. तीन अगस्त को सिमेडगा, खूंटी, प सिंहभूम, गुमला, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसके बाद बारिश में कुछ कमी हो सकती है.

जमशेदपुर में गुरुवार को छिटपुट बारिश

गुरुवार को पूरे दिन छिटपुट बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार तीन अगस्त तक इसी प्रकार रुक-रुक कर बारिश होगी. पिछले 24 घंटे में चार एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी.

शहर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था.

Also read: Jharkhand Weather : झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Next Article

Exit mobile version