Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब तक हैं बारिश के आसार?

Jharkhand Weather: झारखंड में पांच अक्टूबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. सोमवार को राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

By Guru Swarup Mishra | September 30, 2024 7:12 AM

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पांच अक्टूबर तक बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में पांच अक्टूबर तक कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. आज सोमवार को राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है.

नहीं हैं तेज बारिश के आसार

झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम खुशनुमा रहेगा. आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन तेज बारिश का अनुमान नहीं है. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. तीन अक्टूबर से राजधानी रांची के अलग-अलग हिस्सों में दिन में एक-दो बार हल्की बारिश हो सकती है. अभी मौसम में विशेष बदलाव का संकेत नहीं है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड में ऐसा रहा मौसम का मिजाज

पिछले 24 घंटे में झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक बारिश गिरिडीह के जमुआ में 56.4 मिलीमीटर दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस मौसम केंद्र रांची में दर्ज किया गया.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: अगले कुछ घंटों में इन जिलों में गरज के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट

Also Read: Jharkhand Politics: चिराग पासवान के इस ऐलान से उड़ सकती है बीजेपी की नींद, NDA को लग सकता है बड़ा झटका

Also Read: Success Story: पढ़ाई के लिए बचपन में छोड़ा गांव, मुंबई में टैक्सी ड्राइवर का बेटा ऐसे बना अफसर, सीएम हेमंत सोरेन ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Also Read: National Nutrition Month 2024: रांची में 30 सितंबर को सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन, 11 हजार सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा उद्घाटन

Also Read: Lohardaga Vidhan Sabha: लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू और कांग्रेस का रहा है राज

Next Article

Exit mobile version