Loading election data...

Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम, कब तक हैं बारिश के आसार?

Jharkhand Weather: झारखंड में एक नवंबर से मौसम साफ हो सकता है. चक्रवाती तूफान डाना का असर राज्य में तीन दिनों तक रहा. फिलहाल इसका प्रभाव खत्म हो गया. 31 अक्टूबर तक राज्य में हल्की बारिश हो सकती है.

By Guru Swarup Mishra | October 28, 2024 7:09 AM
an image

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में चक्रवाती तूफान डाना का असर खत्म हो गया. तीन दिनों तक राज्य में इसका प्रभाव दिखा. अब मौसम धीरे-धीरे साफ हो जाएगा. 28 अक्टूबर को भी बारिश के आसार हैं. 31 अक्टूबर तक राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. एक नवंबर से मौसम साफ होने का अनुमान है.

चक्रवाती तूफान डाना का असर समाप्त

बंगाल की खाड़ी से आए चक्रवाती तूफान डाना का असर समाप्त हो गया है. करीब तीन दिनों तक झारखंड में चक्रवात का असर रहा. अब धीरे-धीरे मौसम साफ हो जाएगा.

31 अक्टूबर तक रांची में बारिश के आसार

मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 28 अक्टूबर को राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 31 अक्टूबर तक बारिश के आसार हैं. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है.

एक नवंबर से हो सकता है मौसम साफ

एक नवंबर से मौसम साफ होने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. चक्रवाती तूफान डाना का असर शनिवार को सबसे अधिक असर संताल परगना में रहा. इस कारण वहां कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई. जामताड़ा में 40 मिमी, पुटकी में 38 मिमी, महारो में 32 मिमी, पंचेत में 31 तथा नाला में 30 मिमी के आसपास बारिश हुई.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में 31 अक्टूबर तक बारिश के आसार, दीपावली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Also Read: Cyclone Dana Update: झारखंड में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान डाना, कब से सामान्य होगा मौसम?

Exit mobile version